नई दिल्ली
केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और उसके एरियर को लेकर जल्द ही फैसला लेगी। कर्मचारी अपने महंगाई भत्ते (DA) और उसके एरियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बारे में कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद जल्द ही कोई फैसला होगा। सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार ने अपने 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारियों को महंगाई भत्ता (डीए) देने की तैयारी कर ली है। सरकार ने इतना तो भरोसा दे दिया है कि सभी कर्मियों को डीए मिलेगा। अब लड़ाई केवल एरियर की है। पहली जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक 18 महीनों का एरियर बकाया है।
एरियर पर अटक रही है बात
केंद्र सरकार के कर्मचारियों की प्रतिनिधि संस्था नेशनल कौंसिल ऑफ जेसीएम और वित्त मंत्रालय तथा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के अधिकारियों के बीच इस मामले में वार्ता होनी है। कर्मचारियों को जुलाई से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और डीए का एरियर देने के लिए बातचीत मई के अंतिम हफ्ते में होनी थी। लेकिन यह मीटिंग अभी तक नहीं हो पाई है। सूत्रों का कहना है कि यह मीटिंग जल्दी ही होने वाली है। नेशनल कौंसिल ऑफ जेसीएम के अनुसार यह मीटिंग अब इसी महीने यानी जून में ही होगी। दिल्ली में कोविड के प्रतिबंधों की वजह से डीए की तीन बकाया किस्तों के भुगतान के बारे में मीटिंग नहीं हो पाई है। सातवें वेतनमान आयोग के मुताबिक यह बकाया 1 जनवरी 2020 के बाद की तीन किस्तों का है, लेकिन केंद्र सरकार ने 30 जून, 2021 तक इस पर रोक लगा दी थी। सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार ने अपने 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारियों को महंगाई भत्ता (डीए) देने की तैयारी कर ली है।
इस बात के पूरे आसार हैं कि सरकार, डीए (Dearness Allowance) की बढ़ी हुई राशि यानी 28 फीसदी के हिसाब से कर्मियों के खाते में डालेगी। हालांकि इसमें थोड़ी देरी हो सकती है। सरकार ने इतना तो भरोसा दे दिया है कि सभी कर्मियों को डीए मिलेगा। अब लड़ाई केवल एरियर की है। पहली जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक 18 महीनों का एरिया बकाया है। अब एरियर भी कर्मचारियों को मिल जाए, इसके लिए प्रयास शुरू किए गए हैं। असल में डीए की राशि देने के लिए सरकार तैयार है, लेकिन कर्मचारी संगठन ‘एरियर’ के भी भुगतान पर जोर दे रहे हैं।
कर्मचारियों को जुलाई से बढ़कर सैलरी मिलने लगेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते डेढ़ साल से महंगाई भत्ते (डीए) पर लगी रोक जून के बाद हटने जा रही है। 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों पर इस फैसले का असर हो रहा है। वर्तमान में डीए 17 प्रतिशत की दर से दिया जाता है। हालांकि, इसमें अब जनवरी से जून 2020 तक 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी, जुलाई से दिसंबर 2020 तक 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी और जनवरी से जून 2021 तक 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी शामिल होगी। इसका मतलब है कि कुल 28 (17+4+3+4) फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी।
ये भी पढ़ें
- रिश्वत की गिनती पूरी ही कर रहा था… और तभी कमरे में घुस गई एसीबी | 7 लाख के साथ भू-अभिलेख निरीक्षक ट्रैप
- दिल्ली की कुर्सी छोड़ी… अब राजस्थान की सबसे बड़ी कुर्सी पर कौन बैठने आ रहा है? | 22 साल की उम्र में में IAS बने अफसर की घर वापसी पर सरकार ने खोली फाइल — बना दिए जाएंगे नए मुख्य सचिव
- भरतपुर के MSJ कॉलेज हनुमान मंदिर में अन्नकूट, भक्तों ने प्रसादी पाई
- कृषि विज्ञान केंद्रों को रिसर्च के साथ बिज़नेस में भी उतरना होगा: ICAR
- पंचायत-निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब दे दी ये डेडलाइन
- कलेक्ट्रेट के बाहर गुस्सा, अंदर सौंपा ज्ञापन: अतिथि शिक्षक बोले—’हम कॉलेज चला रहे हैं, हमें हक़ दो’
- एसीबी का बड़ा ट्रैप: डॉक्टर 3.70 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार | सीएमएचओ तक पहुंची जांच की आंच
- ग्रीन हार्टफुलनेस रन 16 नवंबर को उदयपुर में | पर्यावरण, फिटनेस और आध्यात्मिकता का अनोखा संगम
- बाल अधिकार सप्ताह की शुरुआत | भरतपुर में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 ने बाल दिवस पर छात्राओं को किया जागरूक
- अंता में BJP को करारी शिकस्त | कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया सब पर भारी, वसुंधरा के गढ़ में भगवा हुआ फीका
