नई दिल्ली
केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और उसके एरियर को लेकर जल्द ही फैसला लेगी। कर्मचारी अपने महंगाई भत्ते (DA) और उसके एरियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बारे में कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद जल्द ही कोई फैसला होगा। सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार ने अपने 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारियों को महंगाई भत्ता (डीए) देने की तैयारी कर ली है। सरकार ने इतना तो भरोसा दे दिया है कि सभी कर्मियों को डीए मिलेगा। अब लड़ाई केवल एरियर की है। पहली जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक 18 महीनों का एरियर बकाया है।
एरियर पर अटक रही है बात
केंद्र सरकार के कर्मचारियों की प्रतिनिधि संस्था नेशनल कौंसिल ऑफ जेसीएम और वित्त मंत्रालय तथा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के अधिकारियों के बीच इस मामले में वार्ता होनी है। कर्मचारियों को जुलाई से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और डीए का एरियर देने के लिए बातचीत मई के अंतिम हफ्ते में होनी थी। लेकिन यह मीटिंग अभी तक नहीं हो पाई है। सूत्रों का कहना है कि यह मीटिंग जल्दी ही होने वाली है। नेशनल कौंसिल ऑफ जेसीएम के अनुसार यह मीटिंग अब इसी महीने यानी जून में ही होगी। दिल्ली में कोविड के प्रतिबंधों की वजह से डीए की तीन बकाया किस्तों के भुगतान के बारे में मीटिंग नहीं हो पाई है। सातवें वेतनमान आयोग के मुताबिक यह बकाया 1 जनवरी 2020 के बाद की तीन किस्तों का है, लेकिन केंद्र सरकार ने 30 जून, 2021 तक इस पर रोक लगा दी थी। सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार ने अपने 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारियों को महंगाई भत्ता (डीए) देने की तैयारी कर ली है।
इस बात के पूरे आसार हैं कि सरकार, डीए (Dearness Allowance) की बढ़ी हुई राशि यानी 28 फीसदी के हिसाब से कर्मियों के खाते में डालेगी। हालांकि इसमें थोड़ी देरी हो सकती है। सरकार ने इतना तो भरोसा दे दिया है कि सभी कर्मियों को डीए मिलेगा। अब लड़ाई केवल एरियर की है। पहली जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक 18 महीनों का एरिया बकाया है। अब एरियर भी कर्मचारियों को मिल जाए, इसके लिए प्रयास शुरू किए गए हैं। असल में डीए की राशि देने के लिए सरकार तैयार है, लेकिन कर्मचारी संगठन ‘एरियर’ के भी भुगतान पर जोर दे रहे हैं।
कर्मचारियों को जुलाई से बढ़कर सैलरी मिलने लगेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते डेढ़ साल से महंगाई भत्ते (डीए) पर लगी रोक जून के बाद हटने जा रही है। 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों पर इस फैसले का असर हो रहा है। वर्तमान में डीए 17 प्रतिशत की दर से दिया जाता है। हालांकि, इसमें अब जनवरी से जून 2020 तक 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी, जुलाई से दिसंबर 2020 तक 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी और जनवरी से जून 2021 तक 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी शामिल होगी। इसका मतलब है कि कुल 28 (17+4+3+4) फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी।
ये भी पढ़ें
- जो उम्र निकल गई थी… अब उन्हीं को फिर मिलेगा मौका | हिमाचल में शिक्षक भर्ती के नियमों में हुआ ये बड़ा बदलाव
- गली नहीं, जलजमाव का तालाब बन गया है भरतपुर का नदिया मोहल्ला | 20 दिन से भरा है पानी, नगर निगम कर्मचारी बेपरवाह
- फांसी का फंदा लेकर पत्नी-बेटी संग किसानों के धरने पर पहुंचा अफसर, बोला- 43 बार धमकी दी गई, अब यहीं मार डालो मुझे!
- दौसा में ‘वंदे गंगा’ शिविर के ज़रिए बच्चों को सिखाया जल बचाने का मंत्र
- भरतपुर के अव्यांश सिंह बने इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम के नेट बॉलर
- माहेश्वरी समाज का निशुल्क नेत्र शिविर 17 जून को
- अंतिम घड़ी…
- बंद पड़ा खाता अब फिर से होगा चालू… वो भी बिना चक्कर लगाए | RBI ने निष्क्रिय खातों को एक्टिव करने के लिए दिए नए आदेश
- 15 जून को भरतपुर में पी.टी.ई.टी परीक्षा | शहर के 25 केंद्रों पर दो और चार वर्षीय बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए होगी कड़ी निगरानी
- आसमान में गूंजा मौत का धमाका | टेक ऑफ के दो मिनट बाद लंदन जा रहा एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी सवार समेत 242 लोग थे सवार , सिर्फ एक यात्री बचा