मुंबई
न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक (New India Cooperative Bank) में 122 करोड़ रुपये के घोटाले का बड़ा नया खेल बेनकाब हुआ है। प्रभादेवी शाखा में तिजोरी की अधिकतम क्षमता 10 करोड़ रुपये थी, लेकिन RBI के निरीक्षण के दौरान कैश बुक में दर्ज रकम 122.028 करोड़ रुपये पाई गई। निरीक्षण टीम यह जानकर भौंचक रह गई। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) इस मेगा बैंक घोटाले की जांच कर रही है और अब तक तीन बड़े खिलाड़ियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। इनमें बैंक के पूर्व CEO अभिमन्यु भोआन, पूर्व GM हितेश मेहता और रियल एस्टेट डेवलपर धर्मेश पौन शामिल हैं।
कैसे हुआ घोटाला?
RBI की टीम 11 फरवरी को जब बैंक की कॉरपोरेट शाखा पहुंची, तो उसके होश उड़ गए। बहीखाते में जहां बैंक की दो शाखाओं में 133.41 करोड़ रुपये दर्ज थे, वहीं तिजोरी खोलने पर सिर्फ 60 लाख रुपये मिले।
- प्रभादेवी शाखा: बहीखाते में 122.028 करोड़ रुपये, लेकिन तिजोरी की क्षमता सिर्फ 10 करोड़।
- गोरेगांव शाखा: तिजोरी में 10 करोड़ रुपये की क्षमता, लेकिन वहां मात्र 10.53 करोड़ ही मौजूद थे।
ऑडिटर्स भी शक के घेरे में
EOW ने 2019-2024 के दौरान ऑडिट करने वाली आधा दर्जन कंपनियों को तलब किया है। इन कंपनियों ने घोटाले पर पर्दा डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खासकर संजय राणे एसोसिएट्स, जिसने प्रारंभिक ऑडिट किया था, अब शक के घेरे में है। इस फर्म के भागीदार अभिजीत देशमुख से पूछताछ जारी है और अब संजय राणे को भी बुलाया गया है।
बैंकिंग सिस्टम पर सबसे बड़ा सवाल
बड़ा सवाल यह है कि बैंक के ऑडिटर्स और वरिष्ठ अधिकारियों की आंखों के सामने 122 करोड़ रुपये का हेरफेर कैसे हुआ? क्या यह घोटाला अकेले बैंक अधिकारियों का था या इसमें और भी बड़े नाम शामिल हैं?
आगे क्या?
EOW ने साफ कर दिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो बैंक के वित्तीय रिकॉर्ड का फोरेंसिक ऑडिट कराया जाएगा, ताकि इस 122 करोड़ के बैंक घोटाले की परतें पूरी तरह से खुल सकें।
👉 क्या इस घोटाले के पीछे और भी बड़े नाम शामिल हैं?
👉 क्या आम जनता की मेहनत की कमाई इस तरह लूटी जाती रहेगी?
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जोधपुर में 14 लाख 69 हजार की लूट, फैक्ट्री मुनीम से बैग छीनकर फरार हुए बाइक सवार लुटेरे
साल में एक नहीं, दो बार होगी CBSE 10वीं की परीक्षा | जानें कब से बदल जाएगा परीक्षा का पूरा सिस्टम
जज बनने का सपना चकनाचूर! 366 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा, एक भी नहीं हुआ पास
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
