समस्तीपुर
बिहार के समस्तीपुर से 20 किमी दूर रामभद्रपुर गांव में में गैस लीक के कारण सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। सोनेलाल यादव की पत्नी कौशल्या, बहू संगीता और 5 साल की मासूम पोती घर के अंदर ही थे। जबरदस्त ब्लास्ट के कारण तीनों अंदर ही झुलसकर मर गए। घटना में 20 लोगों के घर जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका।
गांव में मातम पसरा
आग लगने से दर्जनों घर आग की चपेट में आ गए। धू-धूकर घर जलने लगे। रामभद्रपुर में अफरातफरी का माहौल हो गया। चीख-पुकार के कारण गांव में मातम पसर गया। हादसे के वक्त लोग अपने घरों में गहरी नींद में थे। आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर दमकल की 2 गाड़ियां पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। आशंका है कि चूल्हे की आग फैलने से ही यह भीषण हादसा हो गया।