बाइक पर आए थे डकैत
सभी पांचों हथियारबंद डकैत पूरी तैयारी के साथ बाइक से आए थे। उन्होंने बैंक में घुसते ही पहले गार्ड, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया। इसके बाद सीधे कैशियर के पास पहुंचे और 33 लाख से ज्यादा की रकम लूट ले गए। जाते-जाते एक महिला की एक तोले सोने की चेन भी ले गए। बैंक के लोन अधिकारी रोबिन सिंह हाडा के सिर पर पीछे से बंदूक तान दी। इस दौरान रोबिन ने हिम्मत दिखाते हुए बंदूक की नाल पकड़ ली। ये देख दूसरे बदमाश ने रॉबिन के सिर पर बंदूक की बट दे मारी। इससे रॉबिन घायल हो गए, उन्हें उदयपुर रेफर किया गया है।