बैंक में दिनदहाड़े डकैती, बैंक मैनेजर व कैशियर को बंधक बना 18.41 लूटकर ले गए नकाबपोश

बांका 

ब‍िहार में  नकाबपोश डकैतों ने शनिवार दिनदहाड़े बैंक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। ग्रााहक बनकर बैंक के अंदर दाखिल हुए सात नकाबपोश डकैतों ने कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना बैंक में जमकर लूटपाट की। दोपहर हथियारबंद बदमाशों ने 18 लाख 41 हजार रूपए नकद लूट लिए।

कैती की यह वारदात बांका के शंभूगंज  बाजार स्थित सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंककी है। वारदात के बाद सूचना मिलते ही स्‍थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।  सफेद रंग की स्कार्पियो पर सवार सभी बदमाश आए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। लूट के दौरान बदमाशों ने जहां बैंक मैनेजर व कैशियर को बंधक बना लिया था वहीं कैशियर को पिस्टल की बट से मारकर घायल भी कर दिया। घटना की सूचना पर एसपी अरविन्द कुमार गुप्ता जांच के लिए मौके पर पहुंचे।

मैनेजर मिथलेश कुमार जायसवाल के अनुसार सभी बदमाश बैंक खाता खुलवाने के नाम पर अंदर आए और गेट को बंद कर दिया। साथ ही स्ट्रांग रूम का ताला ख़ोलने के लिए कहा। विरोध करने पर कैशियर के साथ हथियार के बट से मारपीट कर घायल कर दिया। जबकि मैनेजर को कुर्सी से बांध दिया। पैसे लूट के बाद बाहर से ताला लॉक कर बदमाश भाग गए। बाद में ग्राहकों के आने के बाद ताला ख़ोला गया।

सभी बदमाश मास्क पहने थे तथा एक दो ने गमछा चेहरे पर लपेट रखा था। मैनेजर मिथिलेश सिंह ने बताया कि दो बदमाश उनके पास आ गए तथा एक ने झोला से पिस्टल निकाल उनकी कनपट्टी पर तान दी। साथ ही दूसरे ने उन्हें कुर्सी से नीचे गिरा दिया तथा उनका मोबाइल ले लिया। इसके बाद उनके कैशियर को भी बंधक बना लिया तथा उनसे बैंक लॉकर की चाबी ली।

लॉकर खुलने में थोड़ी देर हुई तो एक बदमाश ने कैशियर जितेन्द्र सिंह को पिस्टल की बट से माथे पर मारकर घायल कर दिया तथा जाने से मारने की धमकी दी। इसके बाद लॉकर में रखे 18 लाख 41 हजार रुपये झोला में लेकर सभी बदमाश फरार हो गए। एसपी अरविन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। लूट में शामिल बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?