मृतकों की पहचान मृतक परशुराम यादव का पुत्र धीरेंद्र और शिवेंद्र, जद्दू यादव व उसके पुत्र पिंटू और महेश यादव के रूप में हुई है। रामरूप यादव का बेटा बिंदा यादव है, जबकि परशुराम यादव, मिठ्ठू यादव और मंटू यादव घायल हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।