DA और DR को लेकर बड़ा अपडेट: बैठक बेनतीजा, इंतजार और बढ़ा, अब केंद्रीय केबिनेट लेगी फैसला

नई हवा ब्यूरो 


केंद्र सरकार के कर्मचारी करेंगे विरोध प्रदर्शन


नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों के DA और DR  को लेकर 26 जून को हुई बैठक बिना कोई ठोस नतीजा निकले ख़त्म हो गई। कैबिनेट सचिव (Cabinet secretary) राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) पर कोई अंतिम फैसला नहीं  हो पाया।  सूत्रों के अनुसार बैठक में कर्मचारियों की हर मांग पर चर्चा हुई। पर DA और DR रिलीज करने पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया। हालांकि सूत्र बताते हैं कि सरकार का रवैया सकारात्मक था। सूत्रों ने बताया कि इस मीटिंग के बाद महंगाई भत्ता और राहत पर केंद्रीय कैबिनेट फैसला लेगी।

30 मुद्दों पर चर्चा
इस बैठक में कुल 30 मुद्दों पर चर्चा हुई। DA एरियर (DA Arrear) पर स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि सरकार इनको जारी करने को तैयार है लेकिन एरियर को लेकर बात नहीं बन पा रही। अब इसका फैसला केंद्रीय केबिनेट के स्तर  पर होगा। वैसे बातचीत सकारात्मक रही बताई। DA-DR और एरियर पर अंतिम निर्णय जल्दी होने की उम्मीद की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी और कैबिनेट के सामने कर्मचारियों की डिमांड रखी जाएंगी। कैबिनेट मीटिंग में इस पर कब चर्चा होगी, यह अभी डिसाइड होना बाकी है।

कर्मचारियों ने दिया 15 जुलाई तक का समय
इस बीच पिछले कोरोना कल से ही DA-DR का बेसब्री से इंतजार कर रहे कर्मचारियों ने केंद्र सरकार को 15 जुलाई तक का समय दिया हैनेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा ने कहा है कि 1 जनवरी, 2020 से रुके महंगाई भत्ते को रिलीज (resumption of Dearness allowance) करने के लिए सरकार 15 जुलाई तक आदेश जारी नहीं करती है तो कर्मचारी संगठन देश भर में विरोध प्रदर्शन करेंगे

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?

28 फीसदी DA हुआ तो तो होगा बंपर इजाफा
अभी केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government employees) को 17 फीसदी DA मिल रहा है लेकिन, पिछले साल जनवरी 2020 में 4 फीसदी का इजाफा हुआ था फिर जून 2020 में महंगाई भत्ता 3 फीसदी और जनवरी 2021 में DA 4 फीसदी बढ़ा अब महंगाई भत्ता 28 फीसदी पर पहुंच जाएगा इससे सीधे तौर पर 52 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगापेंशनर्स की पेंशन में भी बढ़ोतरी हो जाएगी