नवलगढ़ (राजस्थान)
नवलगढ़ के पोदार शिक्षण संस्थाओं के समूह द्वारा सेठ जीबी पोदार महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट एवं एनसीसी इकाइयों के तत्वावधान में कोरोना योद्धाओं और और वीर जवानों की याद में एक अनूठा ऑनलाइन सघन वृक्षारोपण प्रेरणा अभियान लांच किया गया है। ए.पी.टी. के अधिशासी निदेशक एमडी शानबाग़ ने इस अभियान को ऑनलाइन लॉन्च किया।
इस अभियान की खास बात ये है कि इससे इस संस्थान से सम्बद्ध वर्तमान विद्यार्थियों के साथ-साथ देश-विदेश में रहने वाले पूर्व छात्र-छात्राओं (Alumni) को भी ऑनलाइन जोड़ा जा रहा है। सभी संभागी अपनी सुविधानुसार निर्धारित तिथियों पर और निर्धारित समय पर एक साथ अपने इच्छित स्थानों पर पौधा रोपण करेंगे।
प्राचार्य डा. सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि 1950 से भारत सरकार द्वारा एक जुलाई से सात जुलाई तक निरन्तर प्रति वर्ष आयोजित किए जाने वाले ‘वनमहोत्सव’ के अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से देश-विदेश में रहने वाले पूर्व छात्र-छात्राओं को भी जोड़ने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि इस वृक्षारोपण अभियान में पोदार शिक्षण संस्थाओं के नियमित एवं पूर्व छात्र-छात्राएं तथा कार्यरत कर्मचारियों, अधिकारियों और प्रबंधन समिति के परिवार के सम्मानित सदस्यों के अतिरिक्त पर्यावरण संरक्षण के प्रति रूचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति, संस्था या समूह निर्धारित नियमों के साथ सहभागी हो सकता है।
‘आओ धरा का करें श्रंगार’
ए.पी.टी. के अधिशासी निदेशक एमडी शानबाग़ ने बताया कि सघन वृक्षारोपण प्रेरणा अभियान के अंतर्गत संभागी एक, चार और सात जुलाई को प्रात: 6 से 7 एवं सांय 5 से 6 बजे के बीच अपने सुविधानुसार चयनित स्थान पर अपनी पसंद के पौधों का एक साथ पौधा रोपण करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्भागियों को पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सरोकार के प्रति संवेदनशील और प्रेरित करने के लिए अभियान का ब्रांड स्लोगन ‘आओ धरा का करें श्रंगार, वृक्षारोपण को करें साकार। प्राण वायु के लिए न हो हाहाकार, फिर न टूटे किसी का परिवार’ रखा गया है।
एक वर्ष तक रोपित पौधों की रक्षा करने की लेंगे शपथ
कार्यक्रम के प्रेरक और विज्ञान संकाय के डीन डॉ. के.बी. शर्मा के अनुसार पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक परिवेश के प्रति संवेदनशीलता अभिव्यक्त करने के उद्देश्य से आयोजित अभियान में संभागी एक जुलाई को डॉक्टर दिवस के उपलक्ष्य में रोपित पौधों को कोरोना योद्धाओं और देश के वीर शहीद जवानों को समर्पित करेंगे और एक वर्ष तक रोपित पौधों की रक्षा करने के लिए शपथ भी लेंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया और सेल्फी कल्चर के अत्यधिक प्रचलन के साथ-साथ अभियान में अत्यधिक सम्भागियों को जोड़ने की दृष्टि से इसे ऑनलाइन रूप दिया गया है।
ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन
कार्यक्रम संयोजक रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष चेतन दाधीच ने बताया कि अभियान में भाग लेने के लिए संभागी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे और अपनी सहभागिता के प्रमाण के रूप में पौध रोपण करते हुए निर्धारित लिंक पर अभियान के स्लोगन के साथ सेल्फी प्रेषित करेंगे।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- latest weather Update: राजस्थान में चक्रवाती तूफ़ान ने मचाई भारी तबाही, पाकिस्तान से सटे जिलों में बड़ा नुकसान, वीडियो में देखिए डरावना मंजर | अगले तीन दिन इन पांच संभागों में आएगा तूफान
- राजस्थान के गांधी मास्टर आदित्येंद्र का 25वीं पुण्य तिथि पर भावपूर्ण स्मरण | डीग के राजकीय महाविद्यालय में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया प्रतिमा का अनावरण | भरतपुर में भी मनाई पुण्य तिथि
- भरतपुर: भारतीय खेल प्राधिकरण बेंगलुरु के प्रशिक्षक ने टाईगर क्लब में दिया प्रशिक्षण
- राजस्थान में कुछ ही घंटों में आ रहा है खतरनाक तूफान, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट | ये जिले होंगे प्रभावित | तीस जून को भी नया विक्षोभ होगा एक्टिव
- इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बम्पर भर्ती | देखिए डिटेल
- दसवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर आई ये खबर, शिक्षा मंत्री के फेक ट्विटर अकाउंट से वायरल हुई सूचना ने स्टूडेंट्स को किया परेशान | बोर्ड ने दी ये सफाई
- तैश में आए विधायक, तहसीलदार को थप्पड़ दिखाकर धमकाया | तेरी अक्ल- मेरी अक्ल पर बढ़ी तकरार हाथापाई तक पहुंची, फिर हुआ ये
- नगर पालिका सफाई कर्मचारी ने 80 हजार के नाश्ते के बिल पास कराने की ली गारंटी, रिश्वत लेते हुए ACB ने दबोच लिया | किसके लिए ली दलाली; इसकी होगी जांच
- नवगठित जिलों में शिक्षा विभाग के कार्यालय स्थापित करने की शुरू हुई कवायद | CBEO को दी ये जिम्मेदारी
- मथुरा में राजस्थान बार्डर पर UP पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, दो को पुलिस ने मारी गोली | नौ गिरफ्तार, भारी असलाह बरामद | एक बदमाश पर भरतपुर में भी है मुकदमा दर्ज