ध्रुव गुप्ता, खेल संवाददाता
टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया ने ज़बरदस्त वापसी करते हुए फिर से सेमीफाइनल की उम्मीद जगा दी है। अफगानिस्तान को हराने के बाद अब भारत ने शुक्रवार को खेले गए मैच में स्कॉटलैंड पर भी बड़ी जीत दर्ज की। दो धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया का नेट-रनरेट भी बेहतर हो गया है, ऐसे में अब सेमीफाइनल की उम्मीद फिर से जगने लगी है। हालांकि भारत की सेमीफाइनल की राह मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं।
टीम इंडिया ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए स्कॉटलैंड को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए SCO की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 17.4 ओवरों के खेल में 85 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत को न्यूजीलैंड के नेट-रनरेट से आगे निकलने के लिए इस टारगेट को 53 बॉल में, अफगानिस्तान के नेट-रनरेट से आगे निकलने के लिए 43 बॉल में टारगेट को पार करना था। टीम इंडिया ने ऐसा ही किया और सिर्फ 7 ओवर के अंदर ही टारगेट को पार कर लिया।
रोहित-राहुल ने दिलाई जोरदार शुरुआत
टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 30 गेंदों पर 70 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए, जबकि राहुल के बल्ले से मात्र 19 गेंदों पर 50 रनों की पारी देखने को मिली। रोहित का विकेट ब्रैडली व्हील और राहुल का मार्क वॉट के खाते में आया।रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी 3-3 विकेट लेने में सफल रहे। 86 रनों के टारगेट को भारत ने 6.3 ओवर में 2 विकेट नुकसान के हासिल कर लिया।
Kl Rahul ने टूर्नामेंट में सबसे तेज 19 गेंदों में अर्धशतक लगाया । साथ में रोहित ने भी अच्छी स्ट्राइक रेट से 30 रन का योगदान दिया । रविंद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच चुने गए।
ग्रुप-2 में तीसरे नंबर पर आई टीम इंडिया
भारत 4 अंक और 1.62 नेट रनरेट के साथ अफगानिस्तान (1.28) को पीछे छोड़कर पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है। पाकिस्तान 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है और वह सेमीफाइनल में क्वालीफाई भी हो चुकी है। खास बात ये है कि भारत का नेट-रनरेट अब अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से भी बेहतर हो गया है। यानी अगर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नेट-रनरेट पर बात आती है, तब टीम इंडिया को काफी फायदा हो सकता है।
भारत के 4 प्वाइंट
अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड पर जबरदस्त जीत के साथ भारत के 4 प्वाइंट हो गए हैं, जबकि उसका नेट-रनरेट +1.619 हो गया है। भारत का नेट-रनरेट अब ग्रुप-2 में सबसे बेस्ट हो गया है। हालांकि, वह अभी तीसरे नंबर पर ही है। लेकिन प्वाइंट के मामले में न्यूजीलैंड से 2 प्वाइंट पीछे है।
नामीबिया को भी बड़े अंतर से हराना होगा
अब अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे नामीबिया को भी बड़े अंतर से हराना होगा। लेकिन इसके साथ ही न्यूजीलैंड को भी अपना मुकाबला हारना होगा। अगर अफगानिस्तान किसी भी तरह न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो टीम इंडिया को नेट-रनरेट के जरिए एक बड़ी मदद मिल सकती है। इंडिया का 8 नवंबर को नामीबिया से मुकाबला होगा।
भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना ऐसे होगा संभव
- टीम इंडिया नामीबिया को बड़े अंतर से हराए
- अफगानिस्तान अगले मैच में न्यूजीलैंड को हरा दे
- ऐसा होने पर तीन टीमों के 6 प्वाइंट होंगे
- तब नेट-रनरेट का काम शुरू होगा, ऐसे में इंडिया को फायदा होगा
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
