ध्रुव गुप्ता, खेल संवाददाता
टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया ने ज़बरदस्त वापसी करते हुए फिर से सेमीफाइनल की उम्मीद जगा दी है। अफगानिस्तान को हराने के बाद अब भारत ने शुक्रवार को खेले गए मैच में स्कॉटलैंड पर भी बड़ी जीत दर्ज की। दो धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया का नेट-रनरेट भी बेहतर हो गया है, ऐसे में अब सेमीफाइनल की उम्मीद फिर से जगने लगी है। हालांकि भारत की सेमीफाइनल की राह मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं।
टीम इंडिया ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए स्कॉटलैंड को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए SCO की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 17.4 ओवरों के खेल में 85 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत को न्यूजीलैंड के नेट-रनरेट से आगे निकलने के लिए इस टारगेट को 53 बॉल में, अफगानिस्तान के नेट-रनरेट से आगे निकलने के लिए 43 बॉल में टारगेट को पार करना था। टीम इंडिया ने ऐसा ही किया और सिर्फ 7 ओवर के अंदर ही टारगेट को पार कर लिया।
रोहित-राहुल ने दिलाई जोरदार शुरुआत
टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 30 गेंदों पर 70 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए, जबकि राहुल के बल्ले से मात्र 19 गेंदों पर 50 रनों की पारी देखने को मिली। रोहित का विकेट ब्रैडली व्हील और राहुल का मार्क वॉट के खाते में आया।रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी 3-3 विकेट लेने में सफल रहे। 86 रनों के टारगेट को भारत ने 6.3 ओवर में 2 विकेट नुकसान के हासिल कर लिया।
Kl Rahul ने टूर्नामेंट में सबसे तेज 19 गेंदों में अर्धशतक लगाया । साथ में रोहित ने भी अच्छी स्ट्राइक रेट से 30 रन का योगदान दिया । रविंद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच चुने गए।
ग्रुप-2 में तीसरे नंबर पर आई टीम इंडिया
भारत 4 अंक और 1.62 नेट रनरेट के साथ अफगानिस्तान (1.28) को पीछे छोड़कर पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है। पाकिस्तान 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है और वह सेमीफाइनल में क्वालीफाई भी हो चुकी है। खास बात ये है कि भारत का नेट-रनरेट अब अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से भी बेहतर हो गया है। यानी अगर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नेट-रनरेट पर बात आती है, तब टीम इंडिया को काफी फायदा हो सकता है।
भारत के 4 प्वाइंट
अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड पर जबरदस्त जीत के साथ भारत के 4 प्वाइंट हो गए हैं, जबकि उसका नेट-रनरेट +1.619 हो गया है। भारत का नेट-रनरेट अब ग्रुप-2 में सबसे बेस्ट हो गया है। हालांकि, वह अभी तीसरे नंबर पर ही है। लेकिन प्वाइंट के मामले में न्यूजीलैंड से 2 प्वाइंट पीछे है।
नामीबिया को भी बड़े अंतर से हराना होगा
अब अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे नामीबिया को भी बड़े अंतर से हराना होगा। लेकिन इसके साथ ही न्यूजीलैंड को भी अपना मुकाबला हारना होगा। अगर अफगानिस्तान किसी भी तरह न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो टीम इंडिया को नेट-रनरेट के जरिए एक बड़ी मदद मिल सकती है। इंडिया का 8 नवंबर को नामीबिया से मुकाबला होगा।
भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना ऐसे होगा संभव
- टीम इंडिया नामीबिया को बड़े अंतर से हराए
- अफगानिस्तान अगले मैच में न्यूजीलैंड को हरा दे
- ऐसा होने पर तीन टीमों के 6 प्वाइंट होंगे
- तब नेट-रनरेट का काम शुरू होगा, ऐसे में इंडिया को फायदा होगा
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
- शतरंज से तेज़ हो रहा दिमाग | भरतपुर में पाँच दिवसीय निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
