हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, कार पेड़ से टकराकर खदानों में गिरी, पांच की मौत

कुरुक्षेत्र 

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में शाहाबाद के निकट एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना बृहस्पतिवार रात को हुई। शाहाबाद-नलवी रोड पर गांव नलवी के समीप। कार पेड़ से टकराने के बाद खदानों में जा गिरी जिससे हादसे को जानकारी शुक्रवार सुबह लगी। तब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी थी।

मृतकों की पहचान गांव बसंतपुर वासी अंकित पुत्र गुलाब सिंह, बृजपाल पुत्र धर्मपाल, गांव जैनपुर वासी गुरमीत पुत्र नसीब सिंह, गांव गौरीपुर गोल्डी पुत्र धर्मपाल और गांव नलवी वासी विशाल पुत्र मदन के रूप में हुई है। मारे गए लोग नजदीकी इलाकों के ही रहने वाले थे।

हादसा का रात को हुआ। सड़क पर आवाजाही कम होने के कारण सुबह ही जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पांचों शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

कार के नहीं खुल पाए दरवाजे
पुलिस के अनुसार  रात करीब डेढ़ बजे गांव बसंतपुर निवासी चचेरे भाई बृजपाल व अंकित अपने दोस्त गांव जैनपुर निवासी गुरमीत, गांव गौरीपुर निवासी गोल्डी व गांव नलवी निवासी विशाल के साथ कार में सवार होकर शाहाबाद की तरफ जा रहे थे। जब वे गांव नलवी स्थित अमन फ्यूल स्टेशन के समीप पहुंचे तो कार सड़क सफेदे के पेड़ से जा टकराई और सड़क किनारे खदानों में जा गिरी। बताया गया कि कार के दरवाजे न खुलने के कारण पांचों युवकों की मौत हुई। हादसे का कारण कार की तेज रफ्तार माना जा रहा है। रात के समय इस सड़क पर यातायात कम होने के चलते शुक्रवार सुबह हादसे के बारे में लोगों को पता चला। वे किसी को मदद के लिए भी नहीं पुकार सके।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?