पेरिस
Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। इस तरह मौजूदा ओलंपिक में भारत के पदकों की संख्या चार हो चुकी है। 8 अगस्त को खेले गए कांस्य पदक के मुकाबले में भारत ने स्पेन को 2-1 से हराया। भारतीय टीम ने लगातार दूसरे ओलंपिक गेम्स में कांस्य पदक जीता है। इससे पहले उसने टोक्यो गेम्स में भी कांस्य अपने नाम किया था। भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक के इतिहास में अपना 13वां मेडल जीता है। भारत अब तक रिकॉर्ड 8 गोल्ड, एक सिल्वर और चार कांस्य पदक जीत चुका है।
Medicine: पेनकिलर-एंटीबायोटिक्स सहित ये 70 दवाएं होंगी सस्ती, सरकार ने घटाए दाम
टीम इंडिया की ओर से दोनों गोल हरमनप्रीत सिंह ने किए। ये दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर पर आए। भारत ने 52 साल बाद बैक टू बैक दो ओलंपिक मेडल हासिल किए हैं। इससे पहले 1968 मैक्सिको ओलंपिक और 1972 म्यूनिख ओलंपिक में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।
इससे पहले सेमीफाइनल में जर्मनी ने भारत को हराकर 60 साल बाद गोल्ड मेडल जीतने का ख्वाब तोड़ा था। वहीं स्पेन को नीदरलैंड्स के खिलाफ करारी मात मिली। यह मैच भारत के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच है। भारत अपने दिग्गज को जीत के साथ विदाई दी। श्रीजेश जीत के बाद काफी भावुक हो गए। टीम के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया। मैच जीतने के बाद श्रीजेश ने गोल पोस्ट पर चढ़कर अपने चिर-परिचित अंदाज में जश्न मनाया। इस मैच में टीम के फर्स्ट रशर अमित रोहिदास की वापसी हुई है। रोहिदास को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में रेड कार्ड मिला था। इसी कारण वह सेमीफाइनल मैच में नहीं खेल पाए थे। जर्मनी के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को रोहिदास की कमी बहुत खली थी। टीम पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में नाकाम रही थी।
स्पेन ने पेनल्टी स्ट्रोक से मारा पहला गोल
शुरुआती 10 मिनट के खेल में भारत ने लगातार आक्रमण किए। इस दौरान भले ही कोई पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिला, लेकिन भारत ने एक फील्ड गोल्ड का सुनहरा मौका भी गंवा दिया। पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई, लेकिन दूसरा क्वार्टर भारत के लिए बुरी खबर लेकर आया। 18वें मिनट में स्पेन को पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिस पर मार्क मिरेल्स ने कोई गलती नहीं की और टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर गोल करते हुए स्पेन को 1-0 की लीड दिला दी।
𝗕𝗵𝗮𝗿𝗮𝘁 𝗸𝗮 𝗕𝗿𝗼𝗻𝘇𝗲
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 8, 2024
Our men's hockey team shines once more, securing another bronze after a stellar victory over Spain! 𝐓𝐡𝐢𝐬 𝐁𝐫𝐨𝐧𝐳𝐞 𝐌𝐞𝐝𝐚𝐥 𝐢𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚
Consecutive Bronze Medal for the Men in Blue after 50 years
Full-Time:
India 🇮🇳 2️⃣ -… pic.twitter.com/QZFv7JBgrB
हरमनप्रीत सिंह ने जिताया मैच
28वें मिनट में भारत को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे स्पेशलिस्ट हरमनप्रीत सिंह की जगह अमित रोहिदास ने लिया। भारत की ये चाल बेकार गई क्योंकि स्पेनिश गोलकीपर ने शॉट बचा लिया। मगर डेढ़ मिनट के भीतर-भीतर भारत ने अपनी गलती सुधार ली। इस बार मिले पेनल्टी कॉर्नर पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने लो राइट कॉर्नर पर दनदनाता हुआ गोल दागा और हाफ टाइम से चंद सेकंड पहले भारत को मैच में बराबरी दिला दी। ये ओलंपिक में हरमन का 10वां गोल था। 34वें मिनट में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर पर मिला, जहां कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने टूर्नामेंट का अपना 11वां गोल दागते हुए भारत को 2-1 की लीड दिला दी, जो अंत तक बरकरार रही।
ओलंपिक में भारत ने कब-कब जीता मेडल
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
Medicine: पेनकिलर-एंटीबायोटिक्स सहित ये 70 दवाएं होंगी सस्ती, सरकार ने घटाए दाम
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग को लेकर सरकार का आया ये जवाब
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
