अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा टी20 विश्व कप का फाइनल
BCCI ने वर्ल्ड कप के लिए 9 वैन्यू तय किए हैं। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टी-20 विश्व कप के लिए अन्य स्थानों के तौर पर मुंबई, चेन्नई, कोलकाता बेंगलुरु, हैदराबाद, धर्मशाला, लखनऊ, दिल्ली को चुना गया है। हालांकि, अभी टूर्नामेंट में दर्शकों को आने की अनुमति होगी या नहीं इस बात पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है। भारत को साल 2023 में 50 ओवर वर्ल्ड कप की भी मेजबानी करनी है। टीम इंडिया अबतक एक दफा टी-20 विश्व कप को अपने नाम कर सकी है, जबकि 2014 में फाइनल मुकाबले में टीम को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।