राजस्थान पुलिस ने 6वीं बटालियन आरएसी धौलपुर के तहत हुई कांस्टेबल भर्ती 2019 का परिणाम तत्कार प्रभाव से निरस्त कर दिया है।
राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जारी सूचना के अनुसार, कांस्टेबल भर्ती 2019 में चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम इस कार्यालय के प्रेस नोट संख्या -1200, दिनांक-14-04-2021 को प्रकाशित किया गया था। इस परीक्षा को तकनीकी कारणों से तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। संशोधित परिणाम अलग से प्रकाशित किया जाएगा।