Rajasthan Police Constable Recruitment- 2019
राजस्थान पुलिस ने 6वीं बटालियन आरएसी धौलपुर के तहत हुई कांस्टेबल भर्ती 2019 का परिणाम तत्कार प्रभाव से निरस्त कर दिया है।
राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जारी सूचना के अनुसार, कांस्टेबल भर्ती 2019 में चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम इस कार्यालय के प्रेस नोट संख्या -1200, दिनांक-14-04-2021 को प्रकाशित किया गया था। इस परीक्षा को तकनीकी कारणों से तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। संशोधित परिणाम अलग से प्रकाशित किया जाएगा।

संशोधित परिणाम के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज सहित उपस्थित होने की दिनांक से भी पृथक से सूचित किया जाएगा।अभ्यर्थियों को सलाह है कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की संशोधित चयन सूची देखने के लिए राजस्थान पुलिस की वेबसाइट को समय-समय पर देखते रहें।

ये भी पढ़ें
- भरतपुर स्थापना दिवस पर फूलों की महक, हरित बृज सोसायटी ने सजाई अनूठी पुष्प प्रदर्शनी
- रेलवे में रिश्वतखोरी का बड़ा खेल, हेल्थ इंस्पेक्टर ने मांगे थे 1 लाख, 75 हज़ार लेते ही CBI ने दबोचा
- कोटा विश्वविद्यालय में ‘अनलॉकिंग ऑपर्च्युनिटीज़’ पर सेमिनार: सफलता के सूत्रों से छात्रों को मिला नया दृष्टिकोण
- वेतन था सरकारी, शौक थे राजा-महाराजाओं जैसे! PWD के XEN के ठिकानों पर ACB का सबसे बड़ा छापा, 4 करोड़ की बेहिसाब दौलत का खुलासा जयपुर, उदयपुर, अजमेर और ब्यावर में मिले 16 भूखंड
- भरतपुर स्थापना दिवस पर बांके बिहारी मंदिर में लगेगा फ्लावर शो