RRB NTPC परीक्षा में धांधली के खिलाफ हिंसक हुआ आंदोलन, बिहार में ट्रेन में लगाई आग, यूपी में भी कई जगह प्रदर्शन, परीक्षा स्थगित

पटना 

RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में धांधली के विरोध में यूपी-बिहार में छात्रों का प्रदर्शन बुधवार को हिंसक हो गया। गया जंक्शन पर आक्रोशित छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी। हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं। जहानाबाद, समस्तीपुर, रोहतास समेत कई इलाकों में छात्र रेलवे ट्रैक पर उतर गए और नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन कर रहे छात्रों की वजह से कई जगहों पर ट्रेन खड़ी हो गईं।

हिंसक आंदोलन के बाद रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा को स्थगित कर दिया है और छात्रों की समस्याओं पर विचार करने के लिए एक हाईप्रोफाइल कमेटी का गठन कर दिया है

बिहार में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शनतीन दिन से चल रहा जिसने आज हिंसक रूप ले लिया कई जगह पर छात्रों ने आज भी ट्रेनों में आग लगा दी इससे पहले कल पटना, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर,आरा, बक्सर में बवाल किया गया था

मंगलवार को सीतामढ़ी में तोडफ़ोड़ और पथराव कर रही भीड़ को पुलिस ने हवाई फायरिंग कर हटाया थाभारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बुधवार सुबह ही रेलवे ने एनटीपीसी और ग्रुप डी (श्रेणी-1) की परीक्षाएं स्थगित की घोषणा की थी, लेकिन रेलवे के इस फैसले के बाद भी छात्रों का गुस्सा थमा नहीं है और पूरे बिहार में उबाल आज गया में भी छात्रों ने जमकर बवाल किया गया रेलवे स्टेशन परिसर में चलती ट्रेन पर जहां छात्रों ने जमकर पथराव किया यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दियाभारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है उग्र छात्रों ने कई ट्रेनों को निशाना बनाया हैश्रमजीवी एक्सप्रेस को भी छात्रों ने भारी क्षति पहुंचाई है

RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 की परीक्षा स्थगित, फिर से होगी
इस बीच यूपी-बिहार में छात्रों के उग्र प्रदर्शनों के बाद रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया। साथ ही बोर्ड ने स्टूडेंट्स के वॉलेंटियर्स को साथ लेकर एक कमेटी का भी गठन किया है, जोकि नतीजों पर पुनर्विचार करेगी। इसके बाद फिर से परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

समिति में ये सदस्‍य होंगे

  • दीपक पीटर, अध्यक्ष प्रधान कार्यकारी निदेशक (औद्योगिक संबंध), रेलवे बोर्ड
  • राजीव गांधी, सदस्य सचिव कार्यकारी निदेशक स्थापना (आरआरबी), रेलवे बोर्ड
  • आदित्य कुमार सदस्य, मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन), पश्चिम रेलवे
  • जगदीश अलगर, अध्यक्ष आरआरबी/चेन्नई
  • मुकेश गुप्ता, अध्यक्ष आरआरबी/भोपाल

यूपी के प्रयागराज मे नौकरी नहीं मिलने की वजह से छात्रों द्वारा सड़क पर उतर आए सलोरी इलाके में प्रयाग स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर उतर छात्रों ने ट्रैक पर ही डेरा जमा दिया और काफी देर तक प्रदर्शन करते रहे बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को ट्रैक से हटाया और आगे की कार्रवाई की गई

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?