भरतपुर, धौलपुर सहित सात जिलों में खुलेंगे नए सरकारी नर्सिंग कॉलेज, आदेश जारी

जयपुर 

राजस्थान के भरतपुर और धौलपुर जिलों सहित सात जिलों में नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे। इसे लेकर  चिकित्सा शिक्षा विभाग आदेश जारी कर दिए हैं।

जारी आदेशों के नौसर  ये सरकारी नर्सिंग कॉलेज भरतपुर और धौलपुर और धौलपुर के साथ-साथ प्रदेश के बाड़मेर, भीलवाड़ा, पाली, करौली और सीकर जिलों में खोले जाएंगे

नए कॉलेजों के लिए पद सृजित
अब प्रदेश के छात्रों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा आदेश के अनुसार प्रत्येक नर्सिंग कॉलेजों में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, प्रोफेसर और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के एक-एक पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 3 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 2 पद, नर्सिंग ट्यूटर के 8 पद, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 7 पद और असिस्टेंट लाइब्रेरियन का 1 पद और अन्य 10 पद सृजित किए गए हैं

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?