विमान हादसा अपडेट: मुरैना में आपस में टकराए सुखोई और मिराज, एक पायलट शहीद, सुखोई 90 किमी दूर भरतपुर आकर गिरा | ग्वालियर से भरी थी उड़ान

सार: राजस्थान और और मध्यप्रदेश से इस समय बुरी खबर आ रही है। शनिवार सुबह भारतीय वायु सेना के दो  फाइटर जेट विमान क्रेश हो गए। इसमें एक पायलट शहीद हो गया। जबकि 2 अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, मगर चोटिल हो गए। करीब तीन  घंटे  बाद  यह जानकारी स्पष्ट रूप से सामने आई  कि एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज-2000 शनिवार सुबह 10.00 से 10.30 बजे के बीच ग्वालियर के पास आपस में टकराकर क्रैश हो गए। इनमें से एक विमान का हिस्सा राजस्थान के भरतपुर जिले स्थित पींगोरा गांव में जा गिरा।

राजस्थान में भरतपुर जिले के उच्चैन क्षेत्र में  विमान (ऊपर भरतपुर में आकर गिरा विमान का चित्र) गिरा जबकि एक विमान  मध्यप्रदेश में मुरैना के पास गिरा। सूचना मिलते ही मौके पर राहत बचाव दल पहुंच गए और आगे की कार्रवाई में जुट गया है।  वायुसेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को हादसे की जानकारी दी है। उन्होंने लड़ाकू विमानों के पायलटों के बारे में पूछा है। साथ ही वे पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक मुरैना में दुर्घटना के दौरान सुखोई 30 में 2 पायलट थे जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था। बताया जा रहा है कि 2 पायलट सुरक्षित हैं जबकि एक  पायलट शहीद हो गया। मुरैना के पहाड़गढ़ में मिराज के पायलट का हाथ मिला है।

ग्वालियर एयरबेस से भरी थी उड़ान
विस्तार: मुरैना के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने बताया कि 2 पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन तीसरे पायलट शहीद हो गए. इस दुर्घटना से पहले वायुसेना के दोनों लड़ाकू विमानों ने ग्वालियर हवाईअड्डे से उड़ान भरी थीहादसे की जांच के लिए भारतीय वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठा दी है बताया गया कि प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सुखोई में 2 पायलट जबकि मिराज में एक पायलट सवार था

टकराने के बाद सुखोई में आग नहीं लगी, लेकिन उसके विंग्स टूट गए। उसके दोनों पायलटों को जब लगा कि एयरक्राफ्ट क्रैश होने वाला है उन्होंने खुद को इजेक्ट कर लिया। दोनों पैराशूट के सहारे जमीन पर आ गिरे। इसके बाद सुखोई बिना पायलट के पहले वाले घटनास्थल से करीब 90 किमी दूर राजस्थान के भरतपुर जिले के पिंगोरा में जा गिरा। वहां मौजूद लोगों ने भी विंग्स टूटने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जब विमान गिरा तब उसके विंग्स नहीं थे।

 भरतपुर में विमान क्रेश होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गयाघटना की सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गयावहीं वायु सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए ।दो विमान आसमान में कैसे टकरा गए, इसका कारण अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल वायु सेना हादसे के कारणों का पता लगा रही है

भरतपुर के उच्चैन के पास क्रेश विमान का मलबा

हवा में ही लग गई थी आग
भरतपुर में वायुसेना का फाइटर जैट उच्चैन थाना इलाके में पिंगोरा गांव के पास गिरा और उसके टुकड़े-टुकड़े बिखर गए। लोगों ने बताया कि लड़ाकू विमान में हवा में आग लग गई थी। 

भरतपुर के उच्चैन के पास विमान हादसे के बाद जमा भीड़

मध्यप्रदेश के मुरैना में दो विमान क्रैश
मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार सुबह एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए सूचना मिलते ही मौके पर राहत बचाव दल पहुंच गया और आगे की कार्रवाई में जुट गयारक्षा सूत्रों के मुताबिक दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था

एमपी के मुरैना में विमान का मलबा

 गनीमत रही है कि रिहाइशी इलाके में ये प्लैन क्रैश नहीं हुआ  भरतपुर के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि भरतपुर में एक चार्टेड एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं

मुरैना के कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जेट विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए थे दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के दौरान सुखोई 30 में 2 पायलट थे जबकि मिराज 2000 में एक पायलट थाबताया जा रहा है कि 2 पायलट सुरक्षित हैं जबकि एयरफोर्स का एक  पायलट शहीद हो गया  

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

राजस्थान में कल से ओलावृष्टि और बारिश, कई इलाकों में माइनस में पहुंचा पारा | इन 20 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

मेरी सारी वांछित देह, लांछनों की…

दौसा के डॉक्टर की जयपुर में मौत, कार में मिला शव, बेटे की पहले हो चुकी है मौत और कोमा में है पत्नी

गहलोत ने सचिन पायलट की CM पद की दावेदारी को फिर नकारा, बोले- जनता चाहती है गहलोत को मुख्यमंत्री बनाओ | इस बार मिशन 156 में कामयाब होंगे, इशारों ही इशारों में सचिन को घेरा

कानून मंत्री किरेन रिजिजू का जजों को लेकर बड़ा बयान ‘जजों को जांच का सामना नहीं करना पड़ता, जनता  सब देख रही है, सोशल मीडिया का जमाना है’

SC Collegium: ‘सुप्रीम कोर्ट ने संविधान को किया हाईजैक’| रिजिजू ने पूर्व जज का वीडियो शेयर कर कही यह बात

आसमान को निहारना है तो अभी निहार लीजिए, हो सकता है कुछ सालों में आपको यह दिखना ही बंद हो जाए | जानिए इसकी वजह

दरपन मन टूक टूक हो गया…

आदमी अब खूब रोता है…