बैंक कर्मचारियों को तोहफा, DA Hike का ऐलान | जानें 5-डे वीक पर क्या है अपडेट

नई दिल्ली 

DA Hike Of Bank Employees : बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए मंगलवार का दिन बड़ी खुशखबरी लेकर आया। उनका मई से जुलाई महीने तक का महंगाई भत्ता (DA) तय कर दिया गया है। इससे उनके सैलरी में बम्पर उछाल आएगा।  मई से जुलाई महीने तक की अवधि के लिए बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों को 15.97 फीसदी का डीए दिया जाएगा

UP के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने दी नई ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी | इन कैटेगरी के कर्मचारियों को किया शामिल

इस संबंध में इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने एक सर्कुलर जारी कर जानकारी शेयर की है। इसके अनुसार बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों को मई, जून और जुलाई महीने के लिए 15.97 फीसदी की दर से DA मिलेगा इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने अपने सर्कुलर में कहा कि दिनांक 08 मार्च 2024 के 12वें द्विपक्षीय समझौते के खंड-13 और संयुक्त नोट के खंड 2 (i) के अनुसार महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया है

जानें महंगाई भत्ते का पूरा कैलकुलेशन
आईबीए के मुताबिक, CPI 2016 के 123.03 अंकों पर हर दूसरे दशमलव स्थान में परिवर्तन के लिए सैलरी पर डीए में 0.01% का चेंज किया जाता है इसी आधार पर मई, जून और जुलाई 2024 के लिए बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के डीए हाइक का फैसला लिया गया हैमार्च 2024 के आखिर तक इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों पर नजर डालें, तो ये जनवरी में 138.9, फरवरी में 139.2 और मार्च में 138.9 रहायानी औसत CPI 139 और नियमानुसार कैलकुलेशन करें, तो सीपीआई 2016 के 123.03 से 15.97 अंक ज्यादा है

PSU बैंक कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि
मार्च 2024 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSU) के कर्मचारियों को 17% वेतन वृद्धि मिली थी। अधिकारियों के वेतन संशोधन पर 9वें संयुक्त नोट के अनुसार, वेतन संशोधन वृद्धि (पे स्लिप कंपोनेंट) की कुल राशि 8,284 करोड़ रुपये से अधिक है, जो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के स्थापना खर्च के पे स्लिप कंपोनेंट की लागत का 17% है।” संयुक्त नोट में यह भी कहा गया है, “जिन अधिकारियों ने CAIIB (CAIIB भाग-द्वितीय) पास कर लिया है, वे 01.11.2022 से दो वेतन वृद्धियों के पात्र होंगे।” इसने आगे कहा, “वेतन का नया स्केल 48480 रुपये से 173860 रुपये तक है, जो 01.11.2022 से प्रभावी स्केल I से VII तक के सभी स्केलों को कवर करता है।”

5 Days Working की मांग अटकी
फ़िलहाल अब बैंक कर्मचारियों की एक और मांग पर अभी फैसला होना बाकी है Bank Employees लंबे समय से सप्ताह में पांच दिन काम की मांग कर रहे हैं भारतीय बैंक संघ और बैंक यूनियनों ने इस प्रस्ताव पर पहले ही अपनी सहमति जता दी है, लेकिन अभी भी ये प्रपोजल सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। माना जा रहा है कि मोदी-03 सरकार जल्दी ही इस पर फैसला लेगी। 

आपको बता दें कि इसी साल मार्च महीने में किए गए एक संयुक्त ऐलान में कहा गया था कि IBA और बैंक यूनियनों में यह समझौता पीएसयू बैंक (PSU Banks) कर्मचारियों के लिए सप्ताह में 5-दिन काम की राह आसान बनाने में अहम भीमिका निभाएगा ज्वाइंट नोट में महीने के सभी शनिवारों को बैंक अवकाश के रूप में मान्यता दी गई है वहीं भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों के लिए न्यूनतम कार्य घंटे और कस्टमर सर्विस टाइम लिमिट तय की हुई है, जिसका पालन करना अनिवार्य है

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

UP के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने दी नई ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी | इन कैटेगरी के कर्मचारियों को किया शामिल

मोदी कैबिनेट में विभागों का बंटवारा, अहम मंत्रालय BJP ने रखे अपने पास, जानिए किसको कौनसी मिली जिम्मेदारी

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में राजस्थान के 4 तीर्थयात्रियों की मौत, सीएम भजनलाल ने जताया दुख

करियर एडवांसमेंट योजना में रेगुलेशन 2010 के विकल्प की बढ़ाई डेट, नोटिफिकेशन जारी

भरतपुर के पूर्व राजपरिवार का विवाद और गहराया, विश्वेन्द्र सिंह ने पत्नी-बेटे के खिलाफ दर्ज कराई FIR | लिखा- 10 किलो गोल्ड और करोड़ों के हीरा-जवाहरात चुरा लिए

‘इधर-उधर जो थोड़ा जीत गया है न, अगली बार जब आइएगा न ऊ सब हार जाएगा, नीतीश की इस बात पर पीएम मोदी ने लगाया ठहाका | फिर मोदी के पैर छूने झुके नीतीश कुमार… इसके बाद ये हुआ

इंसानियत…

नर को मादा बनाना अब चुटकी का काम… वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ निकाली वो वजह जो करते हैं लिंग का निर्धारण

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें