मुंबई में इंडियन नेवी के युद्धपोत INS रणवीर पर धमाका; 3 नेवी जवान शहीद, 11 घायल

मुम्बई 

मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में मंगलवार को युद्धपोत INS रणवीर के इंटरनल कम्पार्टमेंट में ब्लास्ट हो गया । इस ब्लास्ट में जहाज पर तैनात 3 नेवी जवान शहीद हो गए और 11 जवान घायल हो गए। घायलों को स्थानीय नेवल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट के तत्काल बाद आग को काबू कर लिया गया, जिससे जहाज को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

इंडियन नेवी ऑफिशियल्स के मुताबिक, INS रणवीर ईस्टर्न नेवल कमांड से क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल डेप्लॉयमेंट पर निकला हुआ था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था। ब्लास्ट के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। इसकी जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी तैनात किए जाने के आदेश दिए गए हैं।

आईएनएस रणवीर भारतीय नौसेना का पोर्ट है आईएनएस रणवीर नवंबर 2021 से पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला थाआईएनएस रणवीर में ये किस कारण से धमाका हुआ इसे लेकर नौसेना की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है धमाके की जांच के लिए भारतीय नौसेना ने कमिटी बैठा दी है, जो इस बात की जांच करेगी कि ये धमाका कैसे हुआ

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?