धौलपुर में दर्दनाक हादसा: घने कोहरे में बस और टैम्पो भिड़े, पिता-पुत्र सहित तीन की मौत, तीन घायल

धौलपुर 

घने कोहरे ने बुधवार को सुबह धौलपुर में तीन लोगों की जान ले ली। घने कोहरे के कारण बस और टैम्पो में भीषण भिड़ंत हो गई जिससे पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई।

हादसा धौलपुर सदर थाना क्षेत्र में एनएच 11b पर चांदपुर गांव के पास हुआ। बस और टैम्पो में आमने-सामने हुई इस भिड़ंत में टेंपो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान टैंपो ड्राइवर राजेंद्र और उसके पिता रतन सिंह और रास्ते में बैठे बालो पुत्र पीतम निवासी नयापुरा के रूप में हुई है। हादसे टेंपो में बैठे गांव के दोनों युवक बनवारी और राजकुमार के साथ बंटी पुत्र भभूति निवासी नयापुरा गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार हुसैनपुर गांव का रहने वाला टेंपो ड्राइवर राजेंद्र (25) पुत्र रतन सिंह अपने पिता रतन सिंह (50) पुत्र दौजी राम टेंपो को लेकर धौलपुर आ रहा था। जिसने हुसैनपुर गांव के रहने वाले बनवारी (27) पुत्र सुरेश और राजकुमार (22 ) पुत्र छोटे के साथ रास्ते से सवारियां टैंपो में बिठा ली। चांदपुर गांव के पास घने कोहरे में बाड़ी से धौलपुर की ओर जा रहे टेंपो में धौलपुर से बाड़ी की तरफ जा रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।  स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने हादसे के बाद बाड़ी कस्बे से रोडवेज बस को पकड़ लिया।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?