शाहजहांपुर
यूपी के शाहजहांपुर जिले के कोर्ट परिसर में सोमवार को दिनदहाड़े एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शख्स वहां से फरार हो गया। वकील की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस अब कोर्ट के CCTV फुटेज खंगाल रही है। आरोपी ने वकील को पीछे से सिर में गोली मारी। इसके बाद वह तमंचा मौके पर छोड़कर भाग निकला।
सोमवार को यह वारदात करीब पौने बारह बजे हुई। वकील भूपेंद्र सिंह (60) थाना सदर बाजार स्थित तीसरी मंजिल में बने ACJM ऑफिस की तरफ जा रहे थे, तभी किसी ने तमंचे से उन पर फायर कर दिया। गोली सिर के पीछे के हिस्से में लगी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
जिस वक्त वारदात हुई उस वक्त ऑफिस में कोई मौजूद नहीं था, इसलिए काफी देर तक किसी को पता नहीं चल सका। बाद में एक क्लर्क वहां पहुंचा, तो भूपेंद्र सिंह को जमीन पर पड़े हुए थे और उनके सिर से खून निकल रहा था। सूचना मिलते ही SP एस आनंद, DM इंद्र विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे।
कोर्ट परिसर में तमंचे के साथ दाखिल होने पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज से स्पष्ट हो सकेगा कि चूक कहां हुई। इससे यह भी पता चल सकेगा कि आरोपी बाहर का है या कोर्ट परिसर का ही है। उसका कितने दिनों से यहां आना जाना था, इसकी भी जांच की जा रही है। शव के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद मौके पर डीएम सहित भारी पुलिस बल पहुंचा। डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट की टीम को मौके पर बुलाया गया।
इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पूरे कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वकीलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद गुस्सा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कड़ी सुरक्षा के बाद भी कोर्ट में कैसे घुस गया बदमाश
कोर्ट परिसर के अंदर जाने के लिए सभी गेटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद बदमाश अंदर कैसे पहुंचा यह एक बड़ा सवाल है। वकील की हत्या के बाद साथी वकीलों में काफी गुस्सा है। वकीलों का कहना है कि गेट पर लगे सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। कोर्ट के अंदर वकील की हत्या के बाद दूसरे वकीलों और न्यायाधीशों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हो गया है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
- किसान, गाय और जैविक खेती | उदयपुर में संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने बताया — यही है भविष्य
- भरतपुर बैडमिंटन हॉल में चार दिन चला रोमांच, विजेता हुए सम्मानित
- रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में भगवान बिरसा मुण्डा जयंती पर निबंध प्रतियोगिता, परिणाम घोषित
- विश्वविद्यालय में ‘खजाने’ की लूट, कुलपति समेत शीर्ष अफसरों के खिलाफ FIR के आदेश, वसूली भी होगी
- ‘खाली बैठा स्टाफ, सूनी क्लासरूम…’ | राजस्थान में 312 स्कूलों का होगा विलय, शिक्षा मंत्री दिलावर ने किया बड़ा एलान
