भरतपुर की क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में सेंध, तिजोरी के ताले काटे, सेंट्रल लॉक नहीं तोड़ पाए तो बच गया कैश

भरतपुर 

भरतपुर जिले में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की  एक शाखा में चोरों ने सेंध लगा दी और तिजोरी के ताले भी काट दिए, लेकिन उनसे तिजोरी नहीं खुल पाने से वे कैश नहीं जा सके। सुबह जब कर्मचारी बैंक पहुंचे तो उन्हें घटना का पता लगा।

सेंधमारी की यह घटना भरतपुर जिले की बयाना तहसील के गांव बीरमपुरा स्थित  बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक की शाखा में हुई। चोर बैंक की दीवार में बड़ा सा सूराख कर दाखिल हो गए और तिजोरी के ताले ग्राइंडर से काट डाले। लेकिन लेकिन वह तिजोरी के सेंट्रल लॉक को नहीं तोड़ पाए। इससे उनसे तिजोरी नहीं खुल पाई।

जब चोरों बैंक की तिजोरी से कैश ले जाने में नाकाम रहे तो वे बैंक के सीसीटीवी कैमरे, DVR, प्रिंटर, कंप्यूटर के CPU ले गए। सुबह जब बैंक के कर्मचारी बैंक पहुंचे तो उन्होंने बैंक के अंदर सामान बिखरा देखा जिसके बाद उन्होंने बयाना थाने को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है। बैंक के मैनेजर बलराज सिंह का कहना है कि तिजोरी में रखी रकम पूरी तरह से सुरक्षित है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?