हाई कोर्ट में एड-हॉक जजों की नियुक्ति का रास्ता साफ, पेंडिंग केसों के निपटारे को मिलेगी रफ्तार

नई दिल्ली 

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हाई कोर्ट (High Court) में एड-हॉक जजों (Ad hoc Judges) की नियुक्ति की प्रक्रिया को और सरल कर दिया है। देशभर में लंबित आपराधिक मामलों के तेजी से निपटारे के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व में निर्धारित शर्तों में ढील दी है। अब हाई कोर्ट में 10% रिक्त पदों पर भी एड-हॉक जजों की नियुक्ति संभव होगी, जो पहले 20% थी।

Budget 2025: क्या बजट से बदलने वाली है आपकी जिंदगी? और क्या इस बार होगा ऐतिहासिक बदलाव? | पीएम मोदी ने दे दिए ये बड़े संकेत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने फैसला सुनाया कि हाई कोर्ट में एड-हॉक जजों की संख्या को दो से पांच के बीच रखा जाएगा। ये जज हाई कोर्ट के मौजूदा जस्टिस की अध्यक्षता में बैठेंगे और लंबित आपराधिक अपीलों का निपटारा करेंगे।

लोक अभियोजकों और सरकारी वकीलों पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त फटकार – भाई-भतीजावाद से भरी नियुक्तियां नहीं चलेंगी, अब मेरिट ही होगी मापदंड | जानिए क्या है पूरा मामला

क्या है अनुच्छेद 224A?
संविधान का अनुच्छेद 224A हाई कोर्ट में रिटायर्ड जजों की नियुक्ति से संबंधित है। इसके तहत, किसी राज्य के हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को राष्ट्रपति की पूर्व सहमति से, सेवानिवृत्त जजों को फिर से नियुक्त करने का अधिकार है। इन जजों को सभी सुविधाएं, शक्तियां और विशेषाधिकार तो मिलेंगे, लेकिन उन्हें हाई कोर्ट का नियमित जज नहीं माना जाएगा।

क्या बदला सुप्रीम कोर्ट के नए फैसले में?

✅ पहले 20% सीटें खाली होने पर ही नियुक्ति संभव थी, अब 10% रिक्त पदों पर भी एड-हॉक जजों की नियुक्ति हो सकेगी।
✅ पहले सिर्फ एड-हॉक जजों की बेंच बनती थी, अब मौजूदा जजों की अध्यक्षता में बैठकर फैसले लेंगे।
✅ पुराने मामलों की तेजी से सुनवाई के लिए कोर्ट ने 2021 के कुछ निर्देशों को स्थगित रखा।

2021 के आदेश में क्या था?
अप्रैल 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट में लंबित मामलों के बढ़ते बोझ को देखते हुए, संविधान के अनुच्छेद 224A के तहत एड-हॉक जजों की नियुक्ति की अनुमति दी थी। तब यह निर्देश दिया गया था कि हाई कोर्ट की कुल स्वीकृत संख्या का 20% से अधिक पद खाली होने पर ही नियुक्ति होगी। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इस शर्त में ढील देते हुए इसे 10% कर दिया है, जिससे जजों की नियुक्ति प्रक्रिया को और तेज किया जा सकेगा।

अब हाई कोर्ट में जल्द निपटेंगे आपराधिक मामले
इस फैसले के तहत सभी हाई कोर्ट अब अनुच्छेद 224A के तहत दो से पांच एड-हॉक जजों की नियुक्ति कर सकते हैं। न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए यह कदम महत्वपूर्ण साबित होगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि ये जज नियमित जजों के साथ मिलकर काम करेंगे, जिससे न्यायिक प्रणाली पर दबाव कम होगा।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

Budget 2025: क्या बजट से बदलने वाली है आपकी जिंदगी? और क्या इस बार होगा ऐतिहासिक बदलाव? | पीएम मोदी ने दे दिए ये बड़े संकेत

राजस्थान में 139 कर्मचारी बर्खास्त, फर्जी दस्तावेजों से पाई थी नौकरी | 30 अन्य कर्मचारी भी निलंबित

लोक अभियोजकों और सरकारी वकीलों पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त फटकार – भाई-भतीजावाद से भरी नियुक्तियां नहीं चलेंगी, अब मेरिट ही होगी मापदंड | जानिए क्या है पूरा मामला

हिमाचल का पैसा लुटाकर राजस्थान-दिल्ली में VIP अफसरों की मेहमाननवाजी? | इस पूर्व IAS अफसर ने देशभर में चहेतों को सरकारी खजाने से भेजे लाखों के सेब

न्याय के मंदिर में ही छल! नकल माफिया ने कोर्ट में ही बैठा दिए अपने लोग | हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा में नकल करने वाले 9 एलडीसी गिरफ्तार

पुलिस की हैवानियत पर अदालत कड़ा प्रहार: हिरासत में हत्या के सनसनीखेज मामले में IG और DSP समेत 8 पुलिसकर्मियों को उम्रकैद | गुड़िया रेप-मर्डर केस

निवेशकों के लिए अच्छी खबर, SEBI उठाने जा रहा है ये बड़ा कदम

UPSC सिविल सेवा परीक्षा-2025 का नोटिफिकेशन जारी, घट गई वैकेंसी | जानें आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा की तिथियां

सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी: ‘ऐसे लोगों को तो चुनाव ही नहीं लड़ने देना चाहिए’ | दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की याचिका पर सुनवाई

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें