Good News: राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में OPD से लेकर इलाज और जांचें सब मुफ्त, जानिए और क्या हैं आदेश

जयपुर 

राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब एक अप्रेल से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज और जांचें सब मुफ्त होगा। गहलोत सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

प्रमुख शासन सचिव हेल्थ एज्युकेशन और शासन सचिव हेल्थ डिपार्टमेंट के संयुक्त आदेशों के अनुसार OPD के रजिस्ट्रेशन के लिए अब कोई शुल्क नहीं देना होगा। पहले दस रुपए लगते थे। इसके साथ ही 8 हजार रुपए तक शुल्क वाले MRI, सीटी स्कैन, डायलासिस जैसी महंगी जांचों के लिए मरीजों को एक भी रुपए नहीं देना पड़ेगा।

इसका फायदा राजस्थान से बाहर के लोगों को नहीं मिलेगा। दूसरे राज्यों से  राजस्थान इलाज के लिए आने वाले मरीजों से जो शुल्क निर्धारित है वह लिया जाएगा।

अभी  प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में हालांकि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजना के तहत मरीजों को इलाज की सुविधा दी जा रही है।  लेकिन कई जांच और दवाईयां ऐसी हैं जिनका कुछ शुल्क मरीजों को देना पड़ता है। इसमें सिटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस समेत खून, हार्ट की कई जांच शामिल है।

लोगों को अस्पताल में पार्किंग, कॉटेज और केन्टीन राजस्थान मेडिकल रीलीफ सोसायटी और मेडिकल कॉलेजों की सोसायटियों  द्वारा निर्धारित शुल्क देना होगा।

राजस्थान के दवा व्यापारियों को बार-बार प्रताड़ना से मिली मुक्ति, जानिए क्या आए आदेश

फर्जी EFT के जरिए रेलवे को चूना लगा रहा था TTE, नौकरी से किया बर्खास्त

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

जब कश्मीरी पंडितों पर हो रहा था जुल्म तब आखिर RSS कर क्या रहा था?

7th Pay Commission: केंद्र  सरकार ने  कर्मचारियों का बढ़ाया DA, जानिए कितना बढ़ा और कितना मिलेगा एरियर

18 घंटे बैंक के लॉकर में बंद रहे 84 साल के बुजुर्ग, सुबह बैंक खुला तो सामने आई लापरवाही

इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन की केंद्रीय चिकित्सा मंत्री के नाम मार्मिक चिट्ठी; न्याय करिए सरकार, डॉक्टर को मरना पड़े तो इससे ज्यादा दुखद कुछ नहीं