जयपुर
मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और हरियाणा (Haryana) के बाद अब राजस्थान (Rajasthan) में भी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) काे सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। इससे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों सराह रहे हैं। अब इसे राजनीतिक समर्थन भी मिल रहा है। टैक्स फ्री होने से यह फिल्म ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेगी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि ‘यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया। हमारी सरकार ने “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को राजस्थान में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय लिया है।’
Why I feel the film #SabarmatiReport is a must watch. Let me share my views:
— Alok Bhatt (@alok_bhatt) November 17, 2024
1. The effort is particularly commendable because it brings out the important truth of one of the most shameful events in our recent history.
2. The makers of the film handled this issue with a lot of… pic.twitter.com/Pb5uHfpj48
सीएम ने लिखा कि ‘यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है, बल्कि उस समय प्रचारित किए गए भ्रामक एवं मिथ्या नैरेटिव का भी खंडन करती है। इस दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदयविदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है। यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन एवं विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है।’
फिल्म ‘गोधरा कांड’ पर आधारित
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में सच्ची घटना गोधरा कांड (Godhra) पर आधारित है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सच को सामने लाने की कोशिश की गई है। जो 27 फरवरी 2002 की सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटित हुआ था। इस फिल्म के माध्यम से न केवल इतिहास बल्कि उस वक्त के सामाजिक और राजनीतिक संदर्भ को भी दिखाया गया है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन, और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
APO चल रहे राजस्थान लेखा सेवा के अधिकारियों को मिली पोस्टिंग | जानें किसको कहां लगाया
मथुरा में भीषण एक्सीडेंट, भरतपुर के चार दोस्तों की मौत | एक बाइक पर ही जा रहे थे कॉलेज
दिल्ली-NCR बना ‘गैस चैंबर’, बढ़ते प्रदूषण के बाद GRAP-4 लागू | जानें किन-किन चीजों पर लगा प्रतिबंध
BSNL ने लॉन्च की भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें