सवाईमाधोपुर
बॉलिवुड इंडस्ट्री के चर्चित कपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) गुरुवार को परिणयसूत्र में बंध गए। इन दोनों की शादी का लोगों को काफी अरसे से इंतजार था और उनका यह इंतजार आज खत्म हो गया। विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थिति होटल सिक्स सेंस फोर्ट में गोधूलि बेला में सात फेरे लिए।
इस शादी के दौरान बेहद टाइट सिक्यॉरिटी रखी गई है और बाहर का कोई भी आदमी भीतर दाखिल नहीं हो सकता था। पति-पत्नी बने विक्की कौशल और कटरीना कैफ की पहली तस्वीर सामने आई है।
कटरीना कैफ ने डार्क पिंक कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था। बालों में गजरा, हाथों में चूड़ा पहने कटरीना जंच रही थी। दूल्हा-दुल्हान बने कटरीना-विक्की का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। विक्की ऑफ व्हाइट शेरवानी में हैंडसम नजर आ रहे थे।
इस मौके पर दोनों परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों इस शादी के साक्षी बने। सात फेरे लेने में विक्की कौशल और कटरीना कैफ को सिर्फ 28 मिनट लगे। इसके बाद नवविवाहित जोड़े ने परिवार के लोगों का आशीर्वाद का लिया। फेरे पूरे हो जाने के बाद जमकर पुष्प वर्षा की गई।
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की की शादी का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि दोनों रजवाड़े स्टाइल में बने मंडप में खड़े हैं और शंखनाद हो रहा है। वहीं, विक्की कौशल और कटरीना कैफ के दोनों तरफ झंडे लहराए जा रहे हैं। इसके साथ ही जमकर आतिशबाजी भी हो रही है।
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की इस शाही शादी में 120 मेहमानों को आमंत्रण भेजा गया था। वहीं, कोविड-19 के तहत डबल वैक्सीनेटेड लोगों ने ही इस शादी में शिरकत की।
इससे पहले विक्की कौशल अपनी दुल्हनिया कटरीना कैफ को लेने के लिए विंटेज कार से बारात के लिए निकले थे। विक्की कौशल बारात लेकर कैटरीना के घर यानी रानी पद्मावती महल के सामने पहुंचे। इसके बाद मर्दाना महल के सामने ओपन गार्डन में विक्की व कैटरीना ने सात फेरे लिए। यहां पर उनके लिए रजवाड़ा लुक लिए मंडप सजाया गया था। शादी संपन्न होने पर कुछ मेहमानों का फोर्ट से बाहर निकलना भी शुरू हो गया है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
- आम से बदलेगी जनजातीय खेती की तस्वीर | अम्बावी में आधुनिक आम बागवानी पर किसानों को मिला वैज्ञानिक मंत्र
