कौन कहता है कि बूढ़ी हो गई हेमा मालिनी, यह डांस देखने वाले रह गए दंग, वीडियो में देखिए कैसे किया मंत्रमुग्ध

वाराणसी

वाराणसी में काशी फिल्म समारोह में मथुरा सांसद और दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी का नृत्य देख कर लोग दंग रह गए। 73 साल की हेमा मालिनी को काशी फिल्म फेस्टिवल में अपने उसी अंदाज में अपने क्लासिकल डांस की प्रस्तुति देते लोगों ने देखा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

हेमा मालिनी ने काशी फिल्म फेस्टिवल में 2 घंटे नृत्य नाटिका में दर्शकों को बांधे रखा। लोग उनके डांस के साथ उनकी फिटनेस को देखकर भी दंग थे। उम्र के इस पड़ाव पर उनकी फिटनेस देखने लायक थी। उन्होंने आज भी उसी अंदाज में क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी डांस की प्रस्तुति और अदाओं से देखकर लगा मानो वे अपनी उम्र को ही चैलेंज दे रही हों।

काशी फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन की शाम को प्रख्‍यात अभिनेत्री और नृत्यांगना हेमामालिनी के नाम रही। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के सभागार में शिव-पार्वती विवाह का मंचन हुआ जिसमें पूरा देवलोक नाच उठा। हेमामालिनी की नृत्य नाटिका और महिषासुर मर्दिनी रूप ने मुग्‍ध किए रखा। हेमा मालिनी की  शिव-पार्वती विवाह की नृत्य नाटिका देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए

इस महोत्सव में हेमा मालिनी और उनके साथियों ने भरतनाट्यम शैली की भाव-भंगिमाओं की प्रस्तुति भी दी अपनी प्रस्तुति के बाद हेमा मालिनी ने बताया कि, उन्होंने 16 साल की उम्र में पहली बार काशी में नृत्य किया इसलिए ये स्थान हमारे लिए खास है

हेमा मालिनी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक भरतनाट्यम डांसर भी हैं। इन दिनों हेमा मालिनी फिल्मों से दूर राजनीति में सक्रिय है लेकिन आज भी उनके डांस और अदाओं के करोड़ों लोग दीवाने हैं।

हेमामालिनी ने गंगा नृत्य, पार्वती, नौदुर्गा रूप, चंडी, सती समेत कई रूप में नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान शिव-पार्वती विवाह और महिषासुर का वध पूरे गीत-संगीत और शास्त्रीय नृत्य में पिरोकर दिखाया गया। इस दौरान सभागार में बैठे लोग कुर्सी छोड़ नहीं पाए। नृत्य नाटिका के बाद हेमामालिनी ने कहा कि वाराणसी आज इतना महत्वपूर्ण हो गया है कि यहां आने के लिए टिकट ही नहीं मिल रहा है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?