Alka Yagnik: सिंगर अलका याग्निक वायरल अटैक की श‍िकार, सुनाई देना हुआ बंद | बोली- दुआओं में याद; पोस्ट में बयां किया दर्द

नई दिल्ली 

90s में बॉलीवुड के कई बेहद पॉपुलर और आइकॉनिक गानों को आवाज देने वाली सिंगर अलका याग्निक वायरल अटैक का श‍िकार हो गई हैं  उनको रेयर न्यूरो डिसीज हो गई है, जिसकी वजह से वो सुन नहीं पा रही हैं। सिंगर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी इस बीमारी का जिक्र किया। सिंगर ने फैंस और साथी कलाकारों को तेज (लाउड) म्यूजिक से दूर रहने की सलाह दी है।  सिंगर के इस पोस्ट ने फैंस को सदमे में डाल दिया है। 25 से ज्यादा भाषाओं में 21 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड कर चुकीं अलका ने 2 नेशनल अवॉर्ड और 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।

अलका ने बताया कि उन्हें एक वायरल अटैक के बाद ये समस्या हुई है और एक दिन फ्लाइट से बाहर आते हुए उन्हें ये एहसास हुआ कि वो सुन नहीं पा रही हैं अलका ने फैन्स और साथी कलाकारों को ये सलाह दी कि वो लाउड म्यूजिक से दूर रहें

अलका ने शेयर की आपबीती
इंस्टाग्राम पर इस समस्या के बारे में बताते हुए अलका ने लिखा, ‘मेरे सभी फैन्स, दोस्तों, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों; कुछ हफ्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकल रही थी तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ सुन नहीं पा रही हूं इस एपिसोड के बाद के हफ्तों में थोड़ी हिम्मत जुटाने के बाद, अब मैं अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए, इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं, जो मुझसे लगातार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं‘ अलका ने आगे बताया, ‘मेरे डॉक्टर्स ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो एक वायरल अटैक की वजह से हुआ हैइस अचानक से हुए बड़े सेटबैक ने मुझे शॉक कर दिया है मैं उसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं, इस बीच अप मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा

फैन्स और अपने साथी सिंगर्स को सलाह देते हुए अलका ने लिखा, ‘मेरे फैन्स और यंग साथियों को मैं हेडफोन्स और लाउड म्यूजिक को लेकर एक चेताना चाहती हूं किसी दिन मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ से, हेल्थ को होने वाले नुकसान पर बात जरूर करूंगीआप सबके प्यार और सपोर्ट से, मैं फिर से अपना जीवन पटरी पर लाने की आशा करती हूं और जल्द ही फिर आपके सामने आने की कामना करती हूं इस क्रिटिकल समय में आपका सपोर्ट और अंडरस्टैंडिंग मेरे लिए बहुत मायने रखती है

अलका सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि देश की सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक हैं 25 से ज्यादा भाषाओं में 21 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड कर चुकीं अलका याग्निक ने दो बार नेशनल अवॉर्ड भी जीता है 2022 में  गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स ने उन्हें दुनिया भर में सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया जाने वाला आर्टिस्ट माना था

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राहुल ने वायनाड को कहा बाय-बाय, अब प्रियंका गांधी लड़ेंगी उपचुनाव

महिला बैंककर्मी की हत्या, सड़​क किनारे पटक गए शव | छह माह पहले ही हुई थी शादी

राजस्थान में रफ्तार का कहर; बेकाबू ट्रेलर राह चलते लोगों को रौंदता हुआ खाई में गिरा, 5 लोगों की मौत

वट वृक्ष…

भजनलाल सरकार का अहम फैसला, RSSB के अफसर-कर्मचारी संवर्ग के सेवा नियमों की खुली राह

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण

NSA Ajit Doval: अजित डोभाल लगातार फिर बने NSA, पीके मिश्र भी बने रहेंगे पीएम मोदी के प्रधान सचिव | यहां देखें प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों की पूरी लिस्ट

गहलोत सरकार के समय बने नए जिलों और संभागों की होगी समीक्षा, हो सकता है फिर से पुनर्गठन | समिति गठित

University Admission: अब स्टूडेंट्स कॉलेज-यूनिवर्सिटी में साल में दो बार ले सकेंगे एडमिशन, UGC ने दी मंजूरी

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें