नई दिल्ली
कांग्रेस (congress) ने सोमवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर बड़ा ऐलान किया। इस घोषणा के अनुसार राहुल गांधी ने केरल की लोकसभा सीट वायनाड़ (Wayanad) को बाय-बाय कर दी है। यानी राहुल गांधी उत्तर प्रदेश (UP) में अपनी पारिवारिक सीट रायबरेली (Raebareli) से सांसद बने रहेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में इसका ऐलान किया। नई दिल्ली में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की चर्चा के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस फैसले की घोषणा की गई। वायनाड़ छोड़ने के कारण अब वहां उप चुनाव कराना होगा।
महिला बैंककर्मी की हत्या, सड़क किनारे पटक गए शव | छह माह पहले ही हुई थी शादी
आपको बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी वायनाड़ और रायबरेली सीटों से चुनाव लड़े थे और दोनों ही सीट से उनको निर्वाचित घोषित किया गया था। नियमों के अनुसार, राहुल गांधी को 4 जून को आए लोकसभा नतीजों के 14 दिनों के भीतर एक सीट खाली करनी थी। अब जब राहुल गांधी ने रायबरेली में रहने का विकल्प चुना है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से सांसद बने रहेंगे। उनकी जगह अब प्रियंका गांधी वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी। उन्होंने प्रियंका गांधी के एक पुराने स्लोगन ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का प्रयोग करते हुए कहा कि वह वायनाड से उपचुनाव लड़ेंगी।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
महिला बैंककर्मी की हत्या, सड़क किनारे पटक गए शव | छह माह पहले ही हुई थी शादी
राजस्थान में रफ्तार का कहर; बेकाबू ट्रेलर राह चलते लोगों को रौंदता हुआ खाई में गिरा, 5 लोगों की मौत
भजनलाल सरकार का अहम फैसला, RSSB के अफसर-कर्मचारी संवर्ग के सेवा नियमों की खुली राह
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण
गहलोत सरकार के समय बने नए जिलों और संभागों की होगी समीक्षा, हो सकता है फिर से पुनर्गठन | समिति गठित
बैंक कर्मचारियों को तोहफा, DA Hike का ऐलान | जानें 5-डे वीक पर क्या है अपडेट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें