Alert! गृह मंत्रालय ने कहा सोशल मीडिया पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को न करें अपलोड

नई दिल्ली 

देशभर में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के चलते लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं, उन्हें वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (vaccination certificate) मिलता है साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) ने उन सभी लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है, जो वैक्सीन लगवाने के बाद अपने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं लोगों को सर्टिफिकेट वैक्सीनेशन प्रक्रिया के बाद हार्ड या सॉफ्ट दोनों के रूप में मिलता है वैक्सीन लगने के तुरंत बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर इसे भेजा जाता है गृह मंत्रालय ने लोगों को सलाह दी है कि वे इसे साइबर सोशल मीडिया पर शेयर ना करें

गृह मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) को सोशल मीडिया पर कोई भी शेयर ना करें इस बात की जानकारी गृह मंत्रालय के साइबर अवेयरनेस (Cyber Awareness) टि्वटर हैंडल पर दी है गृह मंत्रालय इस अवेयरनेस टि्वटर हैंडल को साइबर दोस्त (Cyber Dost) के नाम से चलाता है

ये भी पढ़ें

साइबर दोस्त ने ये भी कहा है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति का नाम और अन्य व्यक्तिगत जानकारी लिखी होती है इसी के चलते किसी को भी अपने सर्टिफिकेट की तस्वीर सोशियली शेयर नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे आपकी पर्सनल डिटेल चोरी होने का डर है, जिससे नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए  बेहतर होगा कि सर्टिफिकेट को अपने पास ही सहेज कर रखा जाए, न कि उसे सोशल मीडिया पर उसे सार्वजनिक किया जाए। यह जानकारी साइबर अपराधियों (Cyber Fraud) के हाथ नहीं लगनी चाहिए, वरना उस जानकारी के आधार पर आपके साथ कोई फ्रॉड कर सकता है। वैक्सीन के नाम पर खूब धोखाधड़ी हो रही है। उस आधार पर बैंक अकाउंट भी खाली किए जा रहे हैं।