नई दिल्ली
टेलीविजन पत्रकारिता के जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। टेलीविजन जगत के बड़े पत्रकार रोहित सरदाना अब इस दुनिया में नहीं रहे। रोहित सरदाना की कोरोना से मौत हो गई। लंबे समय तक जी न्यूज में एंकर रहे रोहित सरदाना इन दिनों ‘आज तक’ न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि 30 अप्रेल सुबह हार्टअटैक आने की वजह से उनका निधन हो गया। कुछ दिन पहले रोहित कोरोना संक्रमित भी हो गए थे, लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। रोहित सरदाना के निधन पर पत्रकारिता जगत से जुड़े काफी लोगों ने शोक जाहिर किया है।
Zee News के प्रधान संपादक सुधीर चौधरी ने सुधीर चौधरी ने ट्वीट किया, ‘अब से थोड़ी देर पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ कांपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी। ये वायरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। यह भगवान की नाइंसाफ़ी है…। ॐ शान्ति।’
रोहित सरदाना लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे। आजतक मीडिया संस्थान से जुड़ी पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने लिखा, ‘हंसता-खेलता परिवार, दो छोटी बेटियां, उनके लिए इस दंगल को हारना नहीं था, रोहित सरदाना जी। आज सुबह चार बजे नोएडा के निजी अस्पताल में ICU में आपको ले ज़ाया गया और दिन चढ़ने के साथ ये बहुत बुरी खबर। कुछ कहने को अब बचा ही नहीं।’

‘आज तक’ पर ‘दंगल’ की एंकरिंग करते थे
इन दिनों ‘आज तक’ न्यूज चैनल के शो ‘दंगल’ की एंकरिंग करते थे। 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार मिला था। एक दिन पहले तक वह लोगों की मदद के लिए सक्रिय थे। कोरोना का शिकार हुए लोगों के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन, बेड आदि तक की व्यवस्था के लिए वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव थे और लोगों से सहयोग की अपील कर रहे थे। अपनी मौत से ठीक एक दिन पहले 29 अप्रेल को भी उन्होंने ट्वीट कर एक महिला के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शनों की व्यवस्था करने की अपील की थी। इससे पहले 28 अप्रेल को उन्होंने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की भी अपील की थी। वह एक जुनूनी एंकर पत्रकार थे। कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद ने रोहित सरदाना को श्रद्धांजलि दी है।
ये भी पढ़ें
- जो उम्र निकल गई थी… अब उन्हीं को फिर मिलेगा मौका | हिमाचल में शिक्षक भर्ती के नियमों में हुआ ये बड़ा बदलाव
- गली नहीं, जलजमाव का तालाब बन गया है भरतपुर का नदिया मोहल्ला | 20 दिन से भरा है पानी, नगर निगम कर्मचारी बेपरवाह
- फांसी का फंदा लेकर पत्नी-बेटी संग किसानों के धरने पर पहुंचा अफसर, बोला- 43 बार धमकी दी गई, अब यहीं मार डालो मुझे!
- दौसा में ‘वंदे गंगा’ शिविर के ज़रिए बच्चों को सिखाया जल बचाने का मंत्र
- भरतपुर के अव्यांश सिंह बने इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम के नेट बॉलर
- माहेश्वरी समाज का निशुल्क नेत्र शिविर 17 जून को
- अंतिम घड़ी…
- बंद पड़ा खाता अब फिर से होगा चालू… वो भी बिना चक्कर लगाए | RBI ने निष्क्रिय खातों को एक्टिव करने के लिए दिए नए आदेश
- 15 जून को भरतपुर में पी.टी.ई.टी परीक्षा | शहर के 25 केंद्रों पर दो और चार वर्षीय बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए होगी कड़ी निगरानी
- आसमान में गूंजा मौत का धमाका | टेक ऑफ के दो मिनट बाद लंदन जा रहा एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी सवार समेत 242 लोग थे सवार , सिर्फ एक यात्री बचा