जयपुर
राजस्थान में अब कोरोना बेकाबू हो गया लगता है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलों लगातार बढ़ोतरी जारी है। वहीं लोग लापरवाह बने हुए हैं। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 355 केस सामने आए। आज राजधानी जयपुर में और विस्फोटक हालात बन गए। जयपुर में आज रिकार्ड 224 नए केस दर्ज किए गए।
इस बीच हालात गंभीर होते देख मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सभी दलों के नेताओं, धर्म गुरुओं, NGO के प्रतिनिधियों से वीसी के जरिए स्थिति से निपटने के लिए राय जानी। वीसी देर रात तक चलती रही। धार्मिक स्थलों को बंद करने पर धर्मगुरुओं की राय ली गई। कांग्रेस, बीजेपी, सीपीएम, बसपा नेता और कई सामाजिक कार्यकर्ता भी वीसी से जुड़े। मीटिंग से कोरोना से निपटने के लिए सख्तियां और बढ़ाने के संकेत मिले हैं।
प्रदेश की आज ये रही स्थिति, एक्टिव केस 1572 पहुंचे
प्रदेश में रविवार को कोरोना के 355 केस सामने आए। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 224 पॉजिटिव केस आने से कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ। इसके आलावा जोधपुर में 34, अजमेर में 24, प्रतापगढ़ में 12, कोटा और अलवर में 11-11 केस मिले। भीलवाड़ा और उदयपुर में 6-6, सिरोही में 5, बीकानेर और गंगानगर में 4-4, चित्तौड़गढ़ में 3, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, बांसवाड़ा और सीकर में 2-2, बाड़मेर, धौलपुर और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिले। अब प्रदेश में एक्टिव केस 1572 पहुंच गए हैं।
जयपुर के इन इलाकों में आए नए केस
चिकत्सा और स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में वैशाली नगर, आदर्श नगर, C स्कीम, मालवीय नगर, मानसरोवर, सोडाला हॉट स्पॉट बन गए हैं। जयपुर के 48 इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मिले। सबसे ज्यादा सोडाला में 19, वैशाली नगर में 18, आदर्श नगर में 14, C स्कीम में 12, मालवीय नगर में 16, मानसरोवर में 14, शास्त्री नगर में 13 केस सामने आए।
आमेर रोड, झोटवाड़ा, जवाहर नगर में 9-9, जगतपुरा में 6, बनीपार्क, महेश नगर, मोतीडूंगरी रोड व दुर्गापुरा में 5-5, सिविल लाइंस, सीकर रोड में 4-4, चौड़ा रास्ता, मुरलीपुरा, प्रतापनगर, रामगंज, सांगानेर में 3-3, आमेर, जौहरी बाजार, लूनियावास, किशनपोल बाजार, लालकोठी, राजापार्क, सिरसी, एसएमएस अस्पताल, विद्याधर नगर में 2-2, अंबाबाड़ी, बरकत नगर, बैनार रोड, ब्रह्मपुरी, चांदपोल, घाटगेट जेल, हरमाडा, हसनपुरा, करतारपुरा, कोटपुतली, सांगानेरी गेट, सिंधी कैंप, सांगानेरी गेट, टोंक फाटक और टोंक रोड पर 1-1 केस सामने आए हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भरतपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व फार्मासिस्ट दिवस | नई टीम गठन और स्थाई भर्ती की मांग को लेकर फार्मासिस्ट होंगे एकजुट
- एसीबी की बड़ी कार्रवाई | एएसआई 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
- लखीमपुर खीरी में बच्चों को मिला डिजिटल तोहफा | ऐपइनवेंटिव फाउंडेशन ने प्राथमिक विद्यालय में खोली अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब
- रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार
- अलवर में डंपर ने ली चार युवकों की जान | सड़क पर बिखरी लाशें, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम किया
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि