सरकार ने पेंशन को लेकर बदला ये बड़ा नियम, EPFO के लाखों सदस्यों को मिली बड़ी राहत

नई दिल्ली 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के लाखों सदस्यों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने कर्मचारी पेंशन योजना (EPS), 1995 में बदलाव कर दिया है। पेंशन के नियमों में बदलाव को लेकर सरकार की ओर से एक बयान जारी किया गया। बयान के अनुसार, सरकार ने टेबल-डी में बदलाव किया है । बदले हुए नियम के तहत अब 6 महीने से कम कंट्रीब्‍यूट करने वाले सदस्य भी पैसे निकाल सकेंगे। इस बदलाव से ईपीएस के लाखों कर्मचारियों को लाभ होगा। पुराने नियम के कारण कई दावे खारिज कर दिए गए क्योंकि कई सदस्य 6 महीने से कम की अंशदायी सेवा के बिना ही बाहर हो रहे थे। लेकिन अब संशोधित नियमों से EPFO के लाखों सदस्यों को बड़ी राहत मिली है।

सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी

आपको बता दें कि हर साल लाखों ईपीएस सदस्य पेंशन के लिए आवश्यक 10 साल वाले अंशदायी सेवा से पहले ही योजना छोड़ देते हैंइसमें 6 महीने के अंदर ही इस योजना को छोड़ने वालों की संख्‍या ज्‍यादा है EPS के तहत जो लोग 10 साल से पहले योजना को छोड़ देते थे, उन्‍हें विड्रॉल की सुविधा मिलती थी, लेकिन 6 महीने से पहले इस योजना को छोड़ने वाले लोगों को अपने कंट्रीब्‍यूशन पर विड्रॉल की सुविधा नहीं दी जाती थी  लेकिन अब नए नियम के तहत ईपीएस सदस्यों को बड़ी राहत मिली है नए संशोधन से हर साल 7 लाख से अधिक ईपीएस सदस्यों को लाभ मिलेगा, जो 6 महीने से कम की अंशदायी सेवा के बाद योजना छोड़ देते हैं

इस नियम में भी किया बदलाव
योजना को और बेहतर बनाने के लिए सरकार ने ईपीएस विवरण में भी संशोधन किया है अब से विड्रॉल बेनिफिट इस बात पर निर्भर करेगा कि सदस्‍य ने कितने महीने तक सर्विस किया है और वेतन पर कितना ईपीएस का योगदान किया जाता रहा है इस नियम से विड्रॉल करने में आसानी होगी इस बदलाव से 23 लाख से ज्‍यादा ईपीएस सदस्‍यों  लाभ होगा

पहले ये था नियम
अब तक विड्रॉल बेनिफिट का कैलकुलेशन पूर्ण वर्षों में अंशदायी सेवा की अवधि और उस वेतन के आधार पर की जाती थी, जिस पर ईपीएस अंशदान का भुगतान किया गया हैअंशदायी सेवा के 6 महीने या उससे अधिक समय पूरा करने के बाद ही सदस्य ऐसे निकासी लाभ के हकदार होते थेनतीजतन, 6 महीने या उससे अधिक समय तक अंशदान करने से पहले योजना छोड़ने वाले सदस्यों को कोई निकासी लाभ नहीं मिलता था

7 लाख क्‍लेम हुए खार‍िज
पुराने नियम के कारण कई दावे खारिज कर दिए गए क्योंकि कई सदस्य 6 महीने से कम की अंशदायी सेवा के बिना ही बाहर हो रहे थे सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान अंशदायी सेवा 6 महीने से कम होने के कारण विड्रॉल बेनिफिट के लगभग 7 लाख दावे खारिज कर दिए गएअब इन ईपीएस सदस्‍यों को जो 14.06.2024 तक 58 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर पाए हैं, वे निकासी लाभ के हकदार होंगे

क्या है ईपीएस?
ईपीएस एक पेंशन स्‍कीम है इस स्‍कीम के तहत 10 साल तक कंट्रीब्‍यूशन देना होता है, फिर आप रिटायरमेंट के बाद पेंशन के हकदार हो जाते हैं इस स्‍कीम के तहत मौजूदा और नए ईपीएफ मेम्‍बर शामिल होते हैंनियोक्ता/ कंपनी और कर्मचारी दोनों ही ईपीएफ फंड में कर्मचारी की सैलरी में से 12% का समान योगदान करते हैं हालांकि, कर्मचारी के योगदान का पूरा हिस्सा EPF में और नियोक्ता/ कंपनी के शेयर का 8.33% कर्मचारी पेंशन स्कीम (EPS) में और 3.67% हर महीने EPF में जाता है कम से कम 10 साल की नौकरी पूरा करने के बाद और रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ दिया जाएगा

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी

SBI के नए चेयरमैन का नाम आया सामने, FSIB ने की इनकी सिफारिश | PM मोदी लेंगे आखिरी फैसला

लखनऊ में स्वदेशी जागरण मंच की तीन दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू | चिंतक वर्ष 2047 के लिए समृद्ध एवं महान भारत का बनाएंगे रोडमैप

Good News: राजस्थान में कर्मचारियों का बढ़ा DA, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

रतन टाटा ने मांगी मदद, ढूंढ़ रहे हैं ब्लड डोनर

लोकसभा का स्पीकर बनते ही ओम बिरला ने कह दी ऐसी बात कि कांग्रेस…

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने राजस्थान और यूपी सहित इन प्रदेशों के लॉ कॉलेजों को छात्रों को एडमिशन देने से रोका

Rajasthan News: आवासन मंडल का हर वर्ग के लिए शानदार ऑफर, 50 फीसदी तक की भारी छूट के साथ 3,339 स्वतंत्र आवास/ फ्लैट्स/ भूखंड की होगी नीलामी | जानें कहां – कितने आवास

Maternity Leave: केंद्र सरकार ने मैटरनिटी लीव के 50 साल पुराने नियम में किया बदलाव, अधिसूचना जारी | जानें डिटेल

GST कानून में होगा सबसे बड़ा संशोधन, संसद के मानसून सत्र में पेश किया जा सकता है प्रस्ताव | कंपनियों को होगा फायदा

NPS में बड़े बदलाव की तैयारी, लांच होगी नई स्कीम, रिटायरमेंट पर मिलेगा ज्यादा पैसा

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें