नई हवा ब्यूरो | नई दिल्ली
केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को जुलाई की सैलरी में 28 फीसदी के हिसाब से DA का भुगतान किया गया है। यानी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 11 फीसदी पैसा और बढ़कर मिला है। केंद्रीयकर्मचारियों से जुड़ी नई खबर ये है कि उनके DA में अब तीन फीसदी का और इजाफा हो सकता है।
केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का काफी समय से इंतजार था। अब जुलाई की सैलरी के साथ 28 फीसदी के हिसाब से DA का भुगतान कर दिया गया है। पहले उनका Dearness allowance 17 फीसदी था जो अब 11 फीसदी बढ़ कर 28 फ़ीसदी हो गया है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना के चलते पिछले डेढ़ साल से DA को फ्रीज कर दिया था। एक जुलाई से ही इसे बहाल किया गया है। इसे बहाल करने का ऐलान 14 जुलाई की कैबिनेट बैठक में हुआ था।
HRA का भी मिला तोहफा
केंद्रीय कर्मचारियों को DA के साथ-साथ HRA का भी फायदा मिला है। उनके शहर के आधार पर HRA का पैसा भी दिया गया है। आदेश के मुताबिक, शहरों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है, जिसे X, Y, Z नाम दिया गया है। अब X सिटी में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारी को 27 फीसदी, Y वालों को 18 फीसदी और Z वालों को 9 फीसदी हाउस रेंट अलाउंस (HRA) दिया गया है।
अब 31 फीसदी हो सकता है DA
आपको यहां यह भी बताते चलें कि अभी केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी और बढ़ाना है क्योंकि जून में AICPI का आंकड़ा 121 प्वाइंट को क्रॉस कर गया है। अब कर्मचारियों का इस हिसाब से तीन फीसदी महंगाई भत्ता और बढ़ेगा। जल्दी ही इसकी भी घोषणा हो सकती है। जनवरी से जून 2021 के AICPI आंकड़ों से साफ है कि 3 फीसदी महंगाई भत्ता और बढ़ेगा। इसका भुगतान कब होगा यह अभी तय नहीं है। 3 फीसदी और बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वाणिज्य कर विभाग का सहायक आयुक्त 8 लाख रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार | टैक्स लायबिलिटी कम करने के एवज में की थी रिश्वत की डिमांड
- Good News: राजस्थान में होगी 1220 चिकित्सकों की भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | इस डेट से करें अप्लाई
- सरकार के एक इस आदेश से राजस्थान के 5 लाख पेंशनर्स को मिली बड़ी राहत | जानें क्या हैं आदेश
- PNB वालों ने थमा दी गलत लॉकर की चाबी, गहने लेकर फरार हो गईं मां-बेटी
- Sawai Madhopur News: बालिकाओं को वितरित किए सेनेटरी नैपकिन
- बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन अब डीप डिप्रेशन में तब्दील, फिर होगी राजस्थान में भारी बारिश | इन संभागों के लिए जारी हुआ डबल अलर्ट
- दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर की सामूहिक गोठ का आयोजन
- भरतपुर टीम का राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश | आशीष प्रजापत की घातक गेंदबाज़ी के सामने बीकानेर ढेर