नई हवा ब्यूरो | नई दिल्ली
केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को जुलाई की सैलरी में 28 फीसदी के हिसाब से DA का भुगतान किया गया है। यानी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 11 फीसदी पैसा और बढ़कर मिला है। केंद्रीयकर्मचारियों से जुड़ी नई खबर ये है कि उनके DA में अब तीन फीसदी का और इजाफा हो सकता है।
केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का काफी समय से इंतजार था। अब जुलाई की सैलरी के साथ 28 फीसदी के हिसाब से DA का भुगतान कर दिया गया है। पहले उनका Dearness allowance 17 फीसदी था जो अब 11 फीसदी बढ़ कर 28 फ़ीसदी हो गया है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना के चलते पिछले डेढ़ साल से DA को फ्रीज कर दिया था। एक जुलाई से ही इसे बहाल किया गया है। इसे बहाल करने का ऐलान 14 जुलाई की कैबिनेट बैठक में हुआ था।
HRA का भी मिला तोहफा
केंद्रीय कर्मचारियों को DA के साथ-साथ HRA का भी फायदा मिला है। उनके शहर के आधार पर HRA का पैसा भी दिया गया है। आदेश के मुताबिक, शहरों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है, जिसे X, Y, Z नाम दिया गया है। अब X सिटी में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारी को 27 फीसदी, Y वालों को 18 फीसदी और Z वालों को 9 फीसदी हाउस रेंट अलाउंस (HRA) दिया गया है।
अब 31 फीसदी हो सकता है DA
आपको यहां यह भी बताते चलें कि अभी केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी और बढ़ाना है क्योंकि जून में AICPI का आंकड़ा 121 प्वाइंट को क्रॉस कर गया है। अब कर्मचारियों का इस हिसाब से तीन फीसदी महंगाई भत्ता और बढ़ेगा। जल्दी ही इसकी भी घोषणा हो सकती है। जनवरी से जून 2021 के AICPI आंकड़ों से साफ है कि 3 फीसदी महंगाई भत्ता और बढ़ेगा। इसका भुगतान कब होगा यह अभी तय नहीं है। 3 फीसदी और बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- सीएम गहलोत के बेटे और पुत्रवधु की जयपुर सहित अन्य जिलों के पांच सितारा होटलों में बेनामी हिस्सेदारी, काले धन को मॉरिशस की कम्पनी से करा रहे हैं सफेद | सांसद किरोड़ीलाल मीना ने लगाए गंभीर आरोप, अब ED को सौपेंगे सबूत
- रेलवे की महिला कर्मचारी ने ट्रांसफर के लिए लगाई पॉलिटिकल एप्रोच, अफसरों ने थमा दिया ‘रिमूवल फ्रॉम सर्विस’ का लैटर
- भरतपुर: सुजान गंगा नहर में कूद कर महिला ने किया सुसाइड
- भरतपुर में पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या, खून से सने शव को नहलाकर घर के अंदर छिपा दिया | रफादफा करने को पंचायत में बीस लाख देने की पेशकश
- दरिंदगी की इंतहा: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर आरी से किए टुकड़े, कुकर में उबाले ताकि बदबू नहीं आए, कुत्तों को खिलाए | किचन में मिलीं खून से भरी बाल्टियां | ये है आफताब जैसा दरिंदा
- कोई तो है…
- गहलोत सरकार ने देर रात नवगठित जिलों में लगाए IPS, पांच अन्य आईपीएस भी बदले | देखिए लिस्ट
- महिला वकील की कनपटी पर गोली मारकर हत्या