पुलिस कांस्टेबल की हत्या करने का मुख्य आरोपी भतीजा गिरफ्तार, 8 आरोपी अभी भी गिरफ्त से दूर

जयपुर 

दौसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के पांचोली निवासी पुलिस कांस्टेबल संजय गुर्जर की हत्या का मुख्य आरोपी और मृतक का भतीजा रविंद्र उर्फ कालू गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे जयपुर  हाईकोर्ट सर्किल जयपुर से  गिरफ्तार किया गया। वह 22 जुलाई को वारदात के दिन से ही  फरार चल रहा था।

बजाज नगर जयपुर में तैनात पुलिस कांस्टेबल संजय गुर्जर की बेरहमी से हत्या उसकी बाइक को जीप से टक्कर मारकर कर दी गई थी। वारदात को अंजाम कांस्टेबल के भतीजे रविंद्र उर्फ कालू गुर्जर ने अपने ग्यारह अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया था। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी रविंद्र समेत 12 लोगों को नामजद किया। मामले में एसपी अनिल बेनीवाल के निर्देशन में जिला पुलिस की विशेष टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी गईं।

कांस्टेबल संजय गुर्जर जिसकी हत्या की गई

अब तक चार गिरफ्तार
पुलिस कांस्टेबल की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी रविंद्र उर्फ कालू गुर्जर निवासी पांचोली, भूपेन्द्र मीणा निवासी जावली का बास बसवा, अशोक मीणा निवासी अजबगढ़ व प्रदीप मीणा निवासी हल्देना को गिरफ्तार कर चुकी है। एक जीप भी बरामद कर चुकी है।

ये फरार
मामले में आरोपी विजय मीणा निवासी करोड़ी, नरेश गुर्जर निवासी रामगढ़, शंकर मीणा निवासी कोशाली, सूरवाल सवाईमाधोपुर, विशाल मीणा निवासी मोहनपुर महुवा, सरदार मीणा निवासी अजीजपुर टोडाभीम, उमेश मीणा व लाखन मीणा निवासी रसीदपुर तथा आलोक मीणा निवासी करेल, बौंली सवाईमाधोपुर से फरार चल रहे हैं। एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम व मानपुर पुलिस प्रयास कर रही है। जिन्हें जल्द ही   गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?