ये फरार
मामले में आरोपी विजय मीणा निवासी करोड़ी, नरेश गुर्जर निवासी रामगढ़, शंकर मीणा निवासी कोशाली, सूरवाल सवाईमाधोपुर, विशाल मीणा निवासी मोहनपुर महुवा, सरदार मीणा निवासी अजीजपुर टोडाभीम, उमेश मीणा व लाखन मीणा निवासी रसीदपुर तथा आलोक मीणा निवासी करेल, बौंली सवाईमाधोपुर से फरार चल रहे हैं। एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम व मानपुर पुलिस प्रयास कर रही है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।