गहलोत नहीं चाहते कि सचिन उभर कर आएं
राजनीतिक प्रेक्षक मानते हैं कि मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत नहीं चाहते कि सचिन पायलट राजस्थान की राजनीति में उभर कर आएं। पिछले विधानसभा चुनाव में जब सचिन पायलट उभर कर आए तो, उनको बड़ी चतुराई से कैसे गच्चा दिया, इसके नतीजे सबके सामने हैं। गहलोत की यही रणनीति है कि राजस्थान में सचिन पायलट का उभार किसी तरह नहीं हो पाए। गहलोत ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान परसराम मदेरणा सहित कई जाट नेताओं को उनके उभार से पहले ही बड़ी राजनीतिक चतुराई से निपटा दिया था। यही वजह है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर खींचतान बढ़ गई है।