माल्या की जब्त 5446 करोड़ की संपत्ति बैंकों को सौंपने के आदेश

मुम्बई।

विजय माल्या के बैंक धोखाधड़ी मामले में मुंबई की विशेष अदालत ने ईडी के पास जब्त संपत्ति बैंकों को सौंपने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक बैंकों को सौंपी जाने वाली माल्या की
जब्त संपत्ति की कुल कीमत करीब 5646.54 करोड़ रुपए होगी।
माल्या के वकीलों की टीम ने कोर्ट के इस आदेश को चुनौती दी है।

बैंकों का 6200 करोड़ नुकसान का दवा काल्पनिक नहीं: कोर्ट
पीएमएलए कोर्ट के जज जेसी जगदाले ने कहा, मौजूदा स्थिति में बैंकों के असल नुकसान का आकलन करना मुश्किल है लेकिन बैंकों का 6200 करोड़ रुपए के नुकसान का दावा काल्पनिक भी नहीं है। 

कोर्ट ने आदेश में कहा, गौर करने की बात है कि दावा करने वाले बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हैं और ये जनता के पैसे में डील करते हैं। ऐसे में बैंकों के दावे में कोई निजी हित नहीं हो सकता। माल्या ने खुद इस संपत्ति से बैंकों को पैसे लौटाने की पेशकश की है। अगर बैंकों को नुकसान नहीं हुआ होता तो माल्या ऐसा क्यों करता।

पीएमएलए कोर्ट के जज जेसी जगदाले ने बैंकों के समूह को ईडी द्वारा जब्त माल्या की संपत्ति की बहाली करने की अनुमति देने वाले आदेश में यह टिप्पणी की है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक बैंकों को सौंपी जाने वाली माल्या की जब्त संपत्ति की कुल कीमत करीब 5646.54 करोड़ रुपए होगी। माल्या के खिलाफ बैंकों से 9000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला है। 

कोर्ट ने एक आदेश में 4234.84 करोड़ रुपए व दूसरे में 1411.70 करोड़ की संपत्ति बैंकों को देने का आदेश दिया था। 

ये भी पढ़ें

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS