नई दिल्ली
देश के राज्यों के कई रेलवे जोन में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसके तहत डीआरएम और जीएम सहित कई अफसरों को बदल कर उनकी जगह नई नियुक्तियां की गई हैं। वहीं खाली पदों को भी भर दिया गया है। जयपुर के पूर्व एडिशनल डीआरएम प्रमोद कुमार उत्तर प्रदेश रेलवे के नए मुखिया होंगे और उत्तर पश्चिम रेलवे (राजस्थान) की प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (पीसीसीएम) और कोटा मंडल की पूर्व डीआरएम अर्चना जोशी को साउथ ईस्टर्न रेलवे (पश्चिम बंगाल और झारखंड) का नया जीएम नियुक्त किया है।
अर्चना जोशी बंगाल के आद्रा, खड़गपुर और झारखंड के चक्रधरपुर और झांसी मंडल में रेलवे की प्रमुख होंगी। जोशी इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस में कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं होने के कारण सबसे जूनियर ऑफिसर होने के बाद भी महाप्रबंधक नियुक्त हुई हैं।अर्चना कोलकाता स्थित मुख्यालय में बैठेंगी।
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) इलाहाबाद, आगरा और झांसी मंडल
जयपुर मंडल के पूर्व एडिशनल डीआरएम रहे इंडियन रेलवे इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सर्विस के प्रमोद कुमार को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, आगरा और झांसी मंडल में उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के महाप्रबंधक नियुक्त हुए हैं। प्रमोद कुमार इलाहाबाद स्थित मुख्यालय में बैठेंगे।
इसी प्रकार आईआरएसएमई अरूण अरोड़ा ईस्टर्न रेलवे कोलकाता, आईआरएसएमई एके अग्रवाल आईसीएफ चेन्नई, आईआरएसएमई संजीव किशोर को साउथ वेस्टर्न रेलवे हुबली, आईआरएसई अनिल लाहोटी सेंट्रल रेलवे मुंबई, आईआरएसएमई ए शर्मा ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर, आईआरएसईई संजीव भूटानी आरडीएसओ लखनऊ और आईआरएसएमई आलोक कुमार को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर का महाप्रबंधक (जीएम) नियुक्त किया गया है।
इसी माह आएगी 18 मंडलों की डीआरएम सूची
लोकसभा के मॉनसून सत्र के बीच में ही जीएम के नियुक्ति आदेश निकलने के बाद मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) की सूची भी अगस्त माह के मध्य तक जारी हो जाएगी। ऐसे में जयपुर सहित देश के 18 रेल मंडलों में 15 अगस्त तक डीआरएम की नियुक्ति कर दी जाएगी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, अगले 48 घंटे में होगी बारिश, जानिए किन जिलों में बरसेंगे बादल
- हरियाणा का ऐतिहासिक बजट: किसानों, युवाओं, महिलाओं और विकास को बड़ी सौगात | जानें बजट की खास घोषणाएं
- होली मिलन में सौहार्द्र का रंग: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व सांसद पंडित रामकिशन का किया अभिवादन
- हिमाचल का नया बजट पेश, कर्मचारियों-पेंशनरों को तोहफा, जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया, शिक्षा क्षेत्र को 9800 करोड़ रुपए का बजट, डिजिटल अटैंडेंस से लेकर नए होस्टल तक कई घोषणाएं, महंगा हुआ दूध | जानें बजट की बड़ी घोषणाएं
- जयपुर रेलवे स्टेशन से 4 साल का मासूम किडनैप, CCTV में कैद हुई रहस्यमयी दंपती की खौफनाक करतूत