Bank Family Pension में हुआ रिवीजन, RBI ने बैंकों को नियमों में दी ढील

मुम्बई 

भारतीय रिजर्व बैंक ने फैमली पेंशन लाइबिलिटी  मामले पर बैंकों को बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने बैंकों को 2021-22 से शुरू होने वाले 5 वर्षों तक फैमिली पेंशन में संशोधन के कारण अतिरिक्त देयता में रिवीजन की अनुमति दे दी है। हालांकि इस मामले में आरबीआई ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वित्तीय विवरणों में ‘नोट्स टू अकाउंट’ के संबंध में अपनाई जाने वाली अकाउंटिंग पाॅलिसी का भी खुलासा करना होगा।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आईबीए की रिक्वेस्ट के बाद नियमों में ये ढील दी है। इसमें बताया गया है कि कुछ बैंकों के लिए एक साल में फैमिली पेंशन में संशोधन के संबंध में बड़ी मात्रा में लायबिलिटी का इंतजाम करना मुश्किल होगा।

फैमिली पेंशन में हुए संशोधन के बाद कई बैंकों की देनदारी काफी अधिक होगी जिसे उन्हें एक साल चुकता करना आसान नहीं होगा। इंडियन बैंक एशोशिएशन के सीईओ सुनील मेहता ने कहा 1.5 लाख फैमिली पेंशनर्स को इसका फायदा होगा।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फैमली पेंशन को एप्रूव करने करने के वित्त मंत्री का आभार। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ऋण चुकता करने के हमारे अनुरोध को भी स्वीकार कर लिया है।’ 1.5 लाख फैमिली पेंशनर्स को इसका फायदा मिलेगा।

बैंकों के कर्मचारियों की Family Pension को 11 नवंबर, 2020 के 11वें द्विपक्षीय निपटान (Bilateral Settlement) और ज्वाइंट नोट के हिस्से के रूप में संशोधित किया गया था। आरबीआई ने बताया कि मुद्दों की Regulatory Approach से जांच की गई थी और एक असाधारण मामले के रूप में, यह फैसला लिया गया है कि उपरोक्त निपटान के तहत आने वाले बैंक मामले में कई बड़े कार्रवाई कर सकते हैं।

फैमिली पेंशन को लेकर क्या हुआ था ऐलान
आपको बता दें कि अगस्त में सरकार ने बैंक कर्मचारियों की Family Pension को 30 पर्सेंट बढ़ोतरी का ऐलान किया था। यानी इसके बाद, पिछली पेंशन की तुलना में अब कर्मचारियों को 30 परसेंट ज्यादा फैमिली पेंशन मिलेगी। फैमिली पेंशन बढ़ाने की मांग लंबे दिनों से की जा रही थी। Indian Banking Association ने सरकार के सामने एक प्रस्ताव रखा था जिसमें इसकी डिमांड रखी गई थी जिसे मान लिया गया है। इस फैसले के बाद, बैंक कर्मचारी की जितनी अंतिम सैलरी थी, उससे 30 परसेंट बढ़ाकर फैमिली पेंशन के रूप में मिलेगी।

सरकार के इस कदम से बैंक कर्मचारी के प्रति परिवार को 30,000 रुपए  से 35,000 रुपए  ज्यादा का फायदा होगा। यानी एक परिवार को जो पहले फैमिली पेंशन (Family Pension) मिला करती थी, उसमें 30-35 हजार रुपए  का इजाफा होगा।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?