REET पेपर लीक प्रकरण में SOG की बड़ी कार्रवाई, भरतपुर निवासी दो कांस्टेबल और एक छात्र गिरफ्तार, मास्टर माइंड पकड़ से दूर

भरतपुर / जयपुर 

रीट भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में अपराध प्रमाणित पाए जाने पर  SOG ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस के दो कांस्टेबलों और एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया। SOG ने इन आरोपियों को धौलपुर, सवाई माधोपुर और भरतपुर से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में से पुलिस लाइन धौलपुर से कांस्टेबल परमवीर सिंह, पुलिस लाइन सवाई माधोपुर से कांस्टेबल दिगंबर सिंह उर्फ नेहनू और भरतपुर जिले के सेवर थाना इलाके से जयवीर सिंह उर्फ दीपक को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार तीनों आरोपी भरतपुर जिले में सेवर थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

अब तक 13 गिरफ्त में आए, मास्टर माइंड बत्तीलाल पकड़ से दूर
अब तक इस पूरे प्रकरण में एसओजी कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन वह अभी तक इस खेल के मास्टर माइंड बत्तीलाल को नहीं पकड़ सकी है। बत्तीलाल को गिरफ्तार करने के लिए एसओजी की टीम मध्य प्रदेश में अनेक स्थानों पर दबिश दे रही है।हालांकि बत्तीलाल के भाई राजेश को एसओजी ने हिरासत में ले रखा है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को एसओजी मुख्यालय लाया जा रहा है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?