Adarsh Credit Cooperative Society Scam की झारखंड में भी जांच, सभी जिलों के एसपी से मांगी रिपोर्ट

रांची 

राजस्‍थान के जयपुर में 14682 करोड़ रुपए  का गबन करने वाली आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के खिलाफ झारखंड में भी जानकारी जुटाई जा रही है। सीआइडी ने सभी जिलों के एसपी से उक्त कंपनी के विरुद्ध जांच संबंधित रिपोर्ट मांगी है।

सीआइडी झारखंड के एसपी ने सभी जिलों के एसएसपी-एसपी से पत्राचार कर इस मामले में गहराई से जांच करने व विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई करते हुए जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। आपको बता दें कि आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने कई शहरों में अपनी शाखा खोलकर वहां के निवेशकों को अधिक ब्याज का लालच देकर चूना लगाया है। झारखंड में भी इस कंपनी ने लोगों को चूना लगाया है।

ईडी जब्त कर चुका 1854.97 करोड़ की  चल-अचल संपत्ति आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ ईडी भी अनुसंधान कर रहा है। ईडी ने अब तक इस सोसाइटी से जुड़े 1854.97 करोड़ की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया है। इस  कंपनी के विरुद्ध वर्ष 2019 में ईडी ने 50 हजार पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया था, जिसमें 124 से ज्यादा आरोपित बनाए गए थे। इनमें कंपनी के राहुल मोदी, मुकेश मोदी, प्रियंका मोदी, आदर्श समूह, आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी व उसके निदेशकों को आरोपित किया गया था। मामले का अनुसंधान अभी जारी है।

अब तक राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, नई दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र व हरियाणा में इस सोसायटी के खिलाफ घोटाले के सबूत मिल चुके हैं। अब झारखंड में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?