भुवनेश्वर
देश के तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में एक और बड़ा फ्रॉड सामने आया है। इस बार फ्रॉड की राशि ₹270.57 करोड़ रुपये है, जो ओडिशा स्थित गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा अंजाम दिया गया। इस धोखाधड़ी की जानकारी PNB ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को दी है। हालांकि, इस फ्रॉड के बावजूद बैंक के शेयरों में सकारात्मक रुझान देखने को मिला है, और आज PNB के शेयर 1.25% की वृद्धि के साथ ₹93 पर ट्रेड कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
PNB की भुवनेश्वर (Bhubaneswar) स्थित स्टेशन स्क्वायर शाखा ने गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को ₹270.57 करोड़ का लोन दिया था। नियमों के तहत, बैंक पहले ही इस राशि का प्रावधान कर चुका है। लेकिन इसके बावजूद, बैंक के शेयरों पर बड़ा असर नहीं पड़ा, और इनमें तेजी देखने को मिली।
शेयर बाजार पर असर
पीएनबी के शेयर में पिछले एक साल में 27% की गिरावट देखी गई है, और इस साल अब तक लगभग 10% की कमी आई है। बावजूद इसके, घोटाले के बावजूद आज सुबह शेयर में उछाल आया, जो निवेशकों को हैरान कर गया।
पहला बड़ा घोटाला था ₹13,000 करोड़ का
यह कोई पहला फ्रॉड नहीं है। साल 2018 में, PNB में ₹13,000 करोड़ (या ₹11,400 करोड़, कुछ रिपोर्टों के अनुसार) का बड़ा धोखाधड़ी मामला सामने आया था, जिसमें नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का नाम आया था। यह घोटाला भारतीय बैंकिंग सिस्टम के लिए एक बड़ा झटका था।
2024 में बढ़े बैंक फ्रॉड के मामले
2024 में बैंकिंग फ्रॉड के मामलों में 27% का इजाफा हुआ है। इस साल की पहली छमाही में बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है, जहां ₹21,367 करोड़ की राशि के फ्रॉड सामने आए हैं।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें