सवाई माधोपुर
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) स्थित देश के सबसे बड़े जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) की ओर से स्वच्छता पखवाड़े के तहत मंगलवार को यहां बजरिया की इंद्रा कॉलोनी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन का निःशुल्क वितरण किया गया।
केंद्र संचालक चंदू शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं श्वसन व चेस्ट रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ फ़िज़िशियन डॉ. भरत मथुरिया ने बालिकाओं को स्वच्छता का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि हमें अपने शरीर की स्वच्छता के साथ-साथ अपने घर, स्कूल, मोहल्ले व शहर की साफ़ सफ़ाई रखना चाहिये। ताकि सबको शुद्ध वातावरण मिले। उन्होंने कहा कि बीमार होकर दवाइयाँ खाने से अच्छा है कि हम प्रकृति के नजदीक रहकर स्वच्छता को जीवन में अपनायें और दवाओं से दूर रहे।
डॉ. मथुरिया ने बताया कि जन औषधि परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनूठी पहल है जो समाज के हर वर्ग के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली दवाइयाँ सस्ती व बेहतर क्वालिटी की होती है जिनसे रोगियों के इलाज का खर्च कम हो रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमती रेणु भास्कर ने की जबकि समाजसेवी श्रीमती संतोष मथुरिया विशिष्ट अतिथि रहीं। केंद्र संचालक ने जन औषधि के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय की क़रीब पांच सौ से ज़्यादा छात्राओं को ऑक्सि-बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी नैपकिन का मुफ़्त वितरण किया गया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
इन 7 IAS अफसरों को मिला अतिरिक्त चार्ज | कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
इस स्टेट में अब वकीलों को भी मिलेगी पेंशन, चिकित्सा बीमा के लिए प्रीमियम भी देगी सरकार
राजस्थान में IAS अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले, 13 जिलों के कलक्टर बदले | देखें पूरी लिस्ट
राज्य सेवा में समायोजित शिक्षकों के जीवन को असहज और असुरक्षित बनाने वाले कारणों पर एक नजर
राजस्थान में ये RAS अफसर हो गए प्रमोट, अब बन गए IAS अफसर | देखिए पूरी लिस्ट
Good News: RAS के 733 पदों के लिए होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | इस डेट से कर सकते हैं अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें