भरतपुर (संजीव चीनिया, वरिष्ठ खेल पत्रकार)
भरतपुर (Bharatpur) जिले के दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज 18 वर्षीय चेतन शर्मा का अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर भरतपुर के खेलप्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई और शहर के लक्ष्मण मंदिर चौक पर आतिशबाजी छोड़कर जश्न मनाया।
तिवारी ने बताया कि बीसीसीआई द्वारा पूर्व में आयोजित की गई अंडर-19 भारतीय चैलेंजर ट्रॉफी और इंडिया कैम्प में चेतन ने अच्छा परफॉर्म किया था। इसी परफॉर्मेंस के आधार पर चेतन का चयन भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ है। चेतन शर्मा के चयन पर लक्ष्मण मंदिर चौक भरतपुर पर जश्न मनाया गया। मिठाइयां बांटी गई व जोरदार आतिशबाजी की गई। इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कौशिक, भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री गिरधारी तिवारी ने एक दूसरे को माला पहनाकर हर्ष व्यक्त किया और चेतन के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर उपस्थित जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया और अजय कुमार, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता और कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी, सदस्यगण राहुल लोहिया, नाहर सिंह, अवदेश खटाना, त्रिलोकीनाथ शर्मा, पावन कौन्तेय, उत्तम शर्मा तथा चयनकर्ता नरेश खत्री, सूरज शर्मा, लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह और पंकज गोयल तथा क्रिकेट कोच देवेंद्र सिंह कालू तथा भारी संख्या में साथी खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित थे।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
राजस्थान में अगले तीन दिन फिर होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी | जानें कैसा रहेगा आपके जिले का हाल
कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Good News, सरकार ने जारी किए ये आदेश | तत्काल लागू भी हुए
हम नमक और चीनी में खा रहे हैं प्लास्टिक | एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
