जयपुर
राजस्थानं में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। बुधवार को उसने अचानक करवट बदली और कई जिलों में बरस पड़ा। अगले एक सप्ताह में उसका रंग कैसा रहेगा; इसके भी संकेत उसने आज दे दिए। मौसम विभाग ने इसकी पुष्टि की है और आगामी दो दिनों यानी 25 और 26 अगस्त को घनघोर बारिश की संभावना जताई है और कुछ जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
हम नमक और चीनी में खा रहे हैं प्लास्टिक | एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना है। वहीं, मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। ऐसे में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। 25 और 26 अगस्त को प्रदेशमके कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग जिलों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के जिलों में आगामी 5-6 दिन भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने बताया कि 25- 26 अगस्त से कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश की गतिविधियों बढ़ोतरी होगी। जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में आगामी 2 से 3 दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, 24 से 26 अगस्त के दौरान जोधपुर संभाग में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि बीकानेर संभाग में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है। 22 अगस्त को बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। इस दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होगी।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
हम नमक और चीनी में खा रहे हैं प्लास्टिक | एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें