जयपुर
राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में बुधवार शाम को मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कें लबालब हो गई। सड़कों पर नदियों जैसे पानी बहने लगा। निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया। इस बीच राजस्थान में मानसून को लेकर ये अपडेट सूचना है कि अभी उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सतह से 5.8 किमी ऊंचाई तक विस्तृत है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर से होकर गुजर रही है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से 4 संभागों में भारी तो कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 17 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी।
15 अगस्त के लिए अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार 15 अगस्त को अलवर, अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, टोंक, सवाईमाधोपुर, सीकर, चूरू, जोधपर, नागौर, श्रीगंगानगर और पाली में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
