Exit Poll से गदगद शेयर बाजार में तूफानी उछाल…निवेशकों ने कुछ ही पल में कमाए 12 लाख करोड़ | रॉकेट बने ये शेयर

मुम्बई 

लोकसभा चुनाव की मतगणना होना बाकी है लेकिन Exit Poll के नतीजों से Stock Market में सोमवार को सुबह-सुबह जोरदार उछाल आया और निवेशकों की पूंजी सुबह-सुबह ही 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई और बीएसई का मार्केट कैप 423.86 लाख करोड़ रुपये पर आ गया हैइसके संकेत पहले ही मिलने लगे थे आज सुबह 9 बजे पर Pre-Open Market में निफ्टी में 1000 अंक की उछाल, जबकि सेंसेक्स में 2621 अंकों की तेजी देखने को मिली। 

 प्री-ओपन सेशन में आई इस तेजी की उम्मीद एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने के बाद से ही जताई जा रही थी, जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली NDA सरकार की करीब चार सौ सीट के साथ तीसरी बार वापसी का अनुमान जाहिर किया गया था

Sensex-Nifty ने छू लिया नया मुकाम
सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) ओपन होने के साथ ही Sensex और Nifty प्री-ओपन की तेजी को जारी रखते हुए नया शिखर छू लिया सुबह 9.15 बजे पर सेंसेक्स 2050 अंक उछलकर 76018 के नए शिखर पर पहुंच गया वहीं निफ्टी ने भी 630 अंकों की छलांग लगाई। BSE का मार्केट कैप शुक्रवार को 4,12,12,881 करोड़ रुपए था जो आज यानी, 3 जून को बढ़कर 4,23,71,233 करोड़ रुपए पहुंच गया है। एग्जिट पोल के बाद जैसा कि उम्मीद जताई जा रही थी; बीएसई (BSE) के सेंसेक्स ने 76,738.89 का नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया और दूसरी ओर निफ्टी भी कदम से कदम मिलाते हुए 23,338.70 का नए शिखर पर पहुंच गया

पिछले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) मामूली 76 अंक की उछाल के साथ 73,961.31 के लेवल पर क्लोज हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 42 अंक की तेजी के साथ 22,530.70 के स्तर पर बंद हुआ था।आपको बता दें कि सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई 76,009.68, वहीं निफ्टी का 52 वीक का हाई लेवल 23,110.80 है। पिछले 2 साल में यह शेयर बाजार की एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़त है। इससे पहले 30 अगस्त 2022 को सेंसेक्स में 1500 अंक से ज्यादा की तेजी रही थी। सुबह 10 बजे सेंसेक्स 76.050 और निफ्टी 23,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

रॉकेट बने ये शेयर
शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच BSE के सभी 30 शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला इनमें सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों की बात करें, तो लार्ड कैप में PowerGrid Share (5.44%), NTPC (5.21%), M&M (5.00%), SBI (4.51%), LT Share (4.38%), IndusInd Bank (4.15) की उछाल देखने को मिल रही है मिड कैप में शामिल REC Ltd 7.50%, ShriRam Finance 7.07%, Hind Petro 7.03%, PFC 6.78%  और IRFC 5.65% चढ़कर कारोबार कर रहा था

मिड कैप में शामिल REC Ltd 7.50%, ShriRam Finance 7.07%, Hind Petro 7.03%, PFC 6.78%  और IRFC 5.65% चढ़कर कारोबार कर रहा था वहीं स्माल कैप शेयरों की कैटेगरी में शामिल Praveg Share 10 फीसदी, Moschip 9.98 फीसदी, IRB 8.44 फीसदी और JWL 8.43 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ ट्रेंड कर रहे थे

Adani के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी
इस बीच अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी ग्रुप की शेयर बाजार में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली अडानी एंटरप्राइजेज से लेकर अडानी पोर्ट तक सभी शेयर शानदार बढ़ोतरी के साथ खुले हैं अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में करीब 15 फीसदी तक की तेजी आई है Adani Power Share 15 फीसदी चढ़कर 860 रुपये के ऊपर पहुंच गया, तो वहीं Adani Enterprises Share 7 फीसदी चढ़कर 3,644 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था

एक्सपर्ट के अनुसार आज बाजार में जो उछाल आया है, इसकी दो वजह हैं। पहला- जब भी पिछले चुनाव हुए हैं एक्जिट पोल के नंबर खरे उतरे हैं। जब एक्जिट पोल के नंबर आए तो लोगों ने माना कि ये विजिबिलिटी और पॉसिबिलिटी दिखाता है जो मार्केट में स्टेबिलिटी दिखाता है। इसके अलावा दूसरा- जीडीपी में ग्रोथ भी बड़ी वजह बनी है। 4 जून के नतीजे जो होंगे वो एक्जिट पोल के नतीजे जैसे होंगे, ऐसा सोचकर ही मार्केट आज इतनी उछाल पर खुला है जो पॉलिसी के जारी रहने की उम्मीद कर रहा है। यह विश्वास जताता है कि बीजेपी की हैट्रिक आर्थिक तौर पर सहायता करने वाली है। स्टॉक मार्केट को लगता है कि मजबूत सरकार आएगी तो वो आगे लेकर जायेगी, जो सरकार राजनीतिक दबाव में कोई फैसला नहीं लेगी। अपनी पहले से लागू योजनाओं को जारी रखेगी तो निवेशकों को अच्छा लगता है।

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

सरकारी बैंक में 57 लाख का गबन, तत्कालीन मैनेजर ने ऐसे किया खेल | बैंक प्रबंधन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज

इंसानियत…

नवतपा: भीषण गर्मी का ज्योतिषीय पक्ष

नर को मादा बनाना अब चुटकी का काम… वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ निकाली वो वजह जो करते हैं लिंग का निर्धारण

अगले क्षण का कुछ पता नहीं…

JSW सीमेंट का मेगा प्लान: राजस्थान में लगाएगी सीमेंट फैक्ट्री, 3000 करोड़ के निवेश की तैयारी | श्री सीमेंट और अल्ट्राटेक को मिलेगी कड़ी चुनौती

SEBI ने बदल दिया ये खास नियम, म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिली बड़ी राहत

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें