उदयपुर
एसीबी की टीम ने गुरुवार को एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पटवारी ने आवासीय भूखंड का ऑनलाइन म्यूटेशन खोलने और सत्यापित प्रति देने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
ACB ने ट्रैप की यह कार्रवाई उदयपुर जिले में की है। गिरफ्तार पटवारी का नाम राजेन्द्र कुमार मीणा पुत्र थावरचंद मीणा, निवासी नालिया फला बारा उदयपुर है। वह ऋषभदेव पटवार मंडल में कार्यरत है। एसीबी के महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि पटवारी ने आवासीय भूखंड का ऑनलाइन म्यूटेशन खोलने और सत्यापित प्रति देने की एवज में 5 हजार रुपए की मांग की थी। रिश्वत नहीं देने पर पटवारी बार-बार पीड़ित को परेशान कर रहा था। पीड़ित की इस शिकायत के बाद उदयपुर एसीबी के उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में जांच की गई। जिसके बाद पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत ने ट्रेप कार्रवाई की। और उसे 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
एसीबी अधिकारियों के अनुसार आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले में पटवारी से पूछताछ जारी है। साथ ही, पटवारी के आवास सहित अन्य ठिकानों पर भी तलाश की जा रही है।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
बैंक मैनेजर ने किया ऐसा काम कि नौकरी ही चली गई, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान
बचा लीजिए पैसा, FD पर फिर बढ़ेंगी ब्याज दर, जानिए वजह
