भरतपुर
कुरैशी मोहल्ला बी नारायण गेट पर कब्रिस्तान बचाओ संघर्ष समिति की के संयोजक हाजी गुल्लू खां की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कब्रिस्तान की भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में बंजर बारानी के स्थान पर गैर मुमकिन की कब्रिस्तान दर्ज नहीं किया गया तो मुस्लिम समाज भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान का बहिष्कार करेगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शीघ्रता शीघ्र संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुदवाली से मुलाकात कर भरतपुर बी नारायण गेट के कब्रिस्तान की भूमि को लेकर हुए समस्त घटनाक्रम की जानकारी देकर सरकारी स्तर से कार्रवाई कराने की मांग करेगा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात का समय निर्धारित करने का अनुरोध किया जाएगा।
बैठक में संयोजक हाजी गुल्लू खान ने कहा कि भरतपुर के कब्रिस्तान के प्रकरण को लेकर स्थानीय राजनेता मुस्लिम समाज को गुमराह करने का प्रयास कर अप्रत्यक्ष रूप से भू माफियाओं को सहयोग कर रहे हैं। स्थानीय मंत्री के द्वारा जो आश्वासन संघर्ष समिति को दिया गया था उस आश्वासन के अनुसार कोई भी सकारात्मक कार्रवाई कब्रिस्तान को बचाने के लिये नहीं की जा रही है। उक्त प्रकरण को कानूनी दावपेंचों में फंसाकर उलझाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि उक्त कब्रिस्तान की भूमि मकबूजा अहले इस्लाम की भूमि रही है जिस भूमि को गलत तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर न्यायालयों को गुमराह कर गैर कानूनी रूप से निजी कब्रिस्तान की डिग्री डिग्री लेकर राजनीतिक प्रभाव के चलते बंजर बारानी किस्म दर्ज कराने का दुःसाहस कर कब्रिस्तान की भूमि को खण्ड बण्ड किया गया है।
खान ने चेतावनी देते हुए और कहा कि विधानसभा के चुनाव 2023 से पूर्व तक कब्रिस्तान की भूमि को कब्रिस्तान दर्ज नहीं कराया गया तो शहर के मुस्लिम समाज द्वारा विधानसभा के चुनावों में सरकार के जनप्रतिनिधियों को परिणाम भुगतने को तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज संगठित होकर कब्रिस्तान की लड़ाई को जनहित में कब्रिस्तान दर्ज होने तक लड़ता रहेगा। मुस्लिम नेता साबिर खान ने स्थानीय मंत्री का चुनावों में बहिष्कार करने का प्रस्ताव रखा और उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़के सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस जनों को उक्त प्रकरण का पत्र भेजकर या मुलाकात कर संघर्ष समिति को अपने फैसले से अवगत कराना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक कब्रिस्तान की भूमि का निपटारा नहीं हो जाता जब तक समाज के व्यक्तियों द्वारा मंत्री के स्वागत सम्मान एवं सम्पर्क कार्यक्रमों से दूरी बनाये रखनी चाहिये। जिसके प्रस्ताव व सुझावों का उपस्थित जनसमूह ने हाथ खड़े कर समर्थन किया।
युवा नेता नदी खान ने मुस्लिम समाज से आह्वान किया कि संगठित रहकर ही कब्रिस्तान की लड़ाई को जीता जा सकता है। रशीद कुरैशी ने कहा कि स्थानीय मंत्री का बहिष्कार जब तक जारी रहना चाहिए जब तक कब्रिस्तान की जमीन को वापस कब्रिस्तान में दर्ज नहीं करा दिया जाता।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत भारद्वाज ने कहा कि जिस भूमि को विक्रय किया गया है वह भूमि रियासत काल से ही मकबूजा अहले इस्लाम के नाम बिना लगानी गैर मुमकिन कब्रिस्तान के रूप में राजस्व रिकॉर्ड दर्ज रही है कुल रकवा 40 वीघ 6 विस्वा था। कब्रिस्तान के जिस खसरा नं० का अक्षम स्तर किस्म परिवर्तन कराकर विक्रय की जो कार्यवाही की गयी जो कानून अनुरूप नहीं है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि पर संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं के नाम झूठे मुकदमा दर्ज कराने में सहयोग करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि राजनेता इस संगठन में तोड़फोड़ करने के लिए झूठे साक्ष्यों के आधार पर झूठे मुकदमे पुलिस में दर्ज कराने का कार्य कर रहे हैं। लेकिन संघर्ष समिति झूठे मुकदमों के दबाव में झुकने को तैयार नहीं है कब्रिस्तान की लड़ाई को अंत तक लड़ा जाएगा। उन्होंने मंच से आम जनता को गुमराह करने वाले राजनेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि कब्रिस्तान के राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर कोई राजनेता या जनप्रतिनिधि संवाद करना चाहता है तो संघर्ष समिति आम जनता के बीच खुले मंच पर संवाद के लिए तैयार है। संघर्ष समिति के कार्यकर्ता अलीमुददीन ने आरोप लगाया कि स्थानीय मंत्री का अप्रत्यक्ष रूप से भू-माफिया जैसे लोगों को समर्थन प्राप्त है।
मंच का संचालन पार्षद भूपेंद्र चंदा पंडा ने किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संघर्ष समिति शहर के सभी मुस्लिम बस्तियों में जा जाकर बैठकों का आयोजन कर कब्रिस्तान को बचाने के लिए जन जागरण अभियान चलाएगी। बैठक में संघर्ष समिति का सचिव अयुब खां उर्फ सेठी को बनाया गया। इस बैठक में मुबारिक, मो० असलम, शब्बीर अहमद, आमीन खां, सुलेमान, अकबर कुरेशी, साबिर, माखन, सुलतान, रहीश मिस्त्री, हेमन्त कुमार, अहमद, अन्सार, हाफिज खां, कल्लन, सुलतान आदि उपस्थित थे।
नोट: अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
फार्मासिस्ट के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई | ये होंगे चयन के मापदंड
गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के कर्मचारियों को मिलेगा ये फायदा
