राजस्थान में गैंगवार से फिर दहशत, मंत्री के गृह क्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाश को गोलियों से भून डाला, सीने में उतारी आठ गोलियां

जयपुर 

लगातार गैंगवार की घटनाओं से राजस्थान फिर दहशत में है। गहलोत सरकार के मंत्री उदयलाल आंजना के गृह क्षेत्र निम्बाहेड़ा में  गुरुवार शाम को तीन बदमाशों ने एक अन्य बदमाश को सब जेल के पास गोलियों छलनी कर दिया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश फरार हो गए। वारदात का CCTV में कैद हो गई है। वीडियो में फायरिंग कर 3 बदमाश भागते दिख रहे हैं।

जयपुर और गुरुग्राम में नामी बिल्डर ग्रुप के तीस से ज्यादा ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड, कैश में डील करने के मिले थे इनपुट

पुलिस के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र के केसुंदा ग्राम निवासी बंटी आंजना गांव से निम्बाहेड़ा आया और उप जिला कारागार के समीप गली में अपनी बाईक खड़ी कर रहा था कि अचानक तीन बदमाश आए और तीनों ने पिस्टलों से युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और पैदल ही उदयपुर मार्ग की और फरार हो गए। तीनों बदमाशों ने उसके सीने में आठ गोलियां उतार दीं। तीनों बदमाशों ने बंटी पर 10 से 12 राउंड गोली चलाई। मृतक के खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है जिनमें तस्करी के मामले भी है।

जब जज के सामने जिंदा खड़ा हो गया एक्सीडेंट में मरा हुआ शख्स | फिर इसके बाद ये हुआ

थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि अपराधियों ने बंटी को दर्जन भर गोलियां मारी और जिनमें से चार गोलियां सिर में मारी गई वहीं शेष भी पूरे शरीर पर मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं जिनमें बदमाश पैदल ही उदयपुर मार्ग की ओर जाते दिखाई दिये हैं।

बताया गया कि बंटी के दोस्त ललित प्रजापत की 6 महीने की बेटी की मौत हो गई थी। बंटी शोक जताने अपने दोस्त विकास और देवेंद्र के साथ ललित के घर गया था। ललित से मिलने के बाद वो तीनों एक ही बाइक पर लौट रहे थे। शाम के करीब 5 बजे रास्ते में निंबाहेड़ा जेल के सामने एक बदमाश ने बाइक को रुकवाया। जैसे ही बाइक रुकी बदमाश ने अपनी जेब से बंदूक निकाली। बंदूक देखते ही विकास और देवेंद्र भागकर एक कोने में छिप गए।

बंटी बदमाश के सामने अकेला पड़ गया। तभी पीछे से दो बदमाश बाइक पर आए। उन्होंने बंटी को पकड़कर एक कार के सामने गिरा दिया और फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के 5 मिनट बाद तक बंटी सड़क पर ही तड़पता रहा। इसके बाद बंटी के दोनों दोस्त वापस आए और साइबर पुलिस की मदद से उसे हॉस्पिटल लेकर गए। तब तक मौत हो चुकी थी।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

जब जज के सामने जिंदा खड़ा हो गया एक्सीडेंट में मरा हुआ शख्स | फिर इसके बाद ये हुआ

जयपुर और गुरुग्राम में नामी बिल्डर ग्रुप के तीस से ज्यादा ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड, कैश में डील करने के मिले थे इनपुट

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर, जारी हुए AICPI के ताजा आंकड़े, अब इतना बढ़ जाएगा DA

डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा | साल में खोला जाएगा दो बार

मेरी सारी वांछित देह, लांछनों की…

आसमान को निहारना है तो अभी निहार लीजिए, हो सकता है कुछ सालों में आपको यह दिखना ही बंद हो जाए | जानिए इसकी वजह