दौसा
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला संघ दौसा द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन मंगलवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय गुप्तेश्वर रोड दौसा में किया गया।
साल 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सदस्य देशों ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसके द्वारा 7 अप्रैल, 1988 से इस दिवस को मनाने का फ़ैसला किया गया। इसके बाद हर 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस मनाने का फ़ैसला किया गया।
CO गाइड ने कहा कि धूम्रपान के सेवन से होने वाली हानियों और ख़तरों से विश्व जनमत को अवगत कराके इसके उत्पाद एवं सेवन को कम करने की दिशा में विश्व को आगे बढ़ाना है। इस अवसर पर शिविर संयोजक संजीव कुमार रावत और प्रतियोगिता प्रभारी ईश्वर चंद बैरवा ने धूम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। इस अवसर पर सामूहिक रूप से धूम्रपान छोड़ने की शपथ ली गई।
शिविर में पोस्टर एवं ड्राइंग, रंगोली, प्निबंध प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतियोगिता के निर्णायक दीपशिखा शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, रामकरण मीणा, शांति मीणा, नितिन शर्मा और अंजू नागर थी। ड्राइंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भार्गव नारायण प्रथम, सौम्या अग्रवाल रंगोली में, सिद्धि शर्मा डिंपल सैनी, अतिथि मीणा, जिज्ञासा अग्रवाल निहारिका मीणा का ग्रुप में प्रथम स्थान, काजल सैनी, स्वाति, मौसम सैनी, द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में नमन खंडेलवाल प्रथम तथा आराध्य नारायण सेकंड रही। वाद विवाद में रिद्धि शर्मा प्रथम और कार्तिक अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अंत में नरेश शर्मा ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। संचालन देवेंद्र सिंह राजावत ने किया। विजेताओं को पुरस्कार वार्षिक कार्यक्रम में दिया जाएगा।
रेलवे ने एक झटके में बदल दिया 114 साल पुराना प्रशासनिक ढांचा, अब कर दिया ऐसा, जानिए पूरी डिटेल
भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक
मासिक बंधी के SHO मांग रहा था चालीस हजार, बीस हजार रुपए लेते हुए ACB ने रंगे हाथों दबोचा
